चतरा में हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
चतरा में कोयला लदा हाइवा की चपेट में आने से एक साइकिल सवार शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे के साथ उस सड़क पर कोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है.
चतरा, मो. तसलीम: चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के हेरू नदी बाईपास मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 50 वर्षीय शख्स की मौत हो हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद कलीम के रूप में हुई, जो संघरी गांव का रहने वाला था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
बाजार जा रहा था कलीम
जानकारी के मुताबिक, कलीम साइकिल से चतरा बाजार जा रहा था. इस दौरान बाईपास रोड पर एक कोयला लदा हाइवा ने कलीम को अपनी चपेट में ले लिया. हाइवा केरेडारी क्षेत्र से कोयला लेकर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जा रहा था. स्थानीय लोगों के प्रयास से गंभीर रूप से घायल को कलीम को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस जाम के कारण घंटों तक ट्रैफिक व्यवस्था ठप रही. घटना की सूचना पाकर बीडीओ गणेश रजक, थाना प्रभारी मनोहर करमाली, मुखिया गुड्डु दुबे और पूर्व मुखिया कुमार विवेक घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उक्त रास्ते से कोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है.
Also Read: BCCL के बेहतर भविष्य को लेकर कंपनी गंभीर : सीएमडी समीरन दत्ता
बीडीओ ने दिया आश्वासन
बीडीओ के आश्वासन और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटा लिया गया. बीडीओ ने सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा और अन्य लाभ देने की बात कही है. वहीं, पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले आयी है. जानकारी के अनुसार मोहम्मद कलीम ड्राईवर थे. वह छोटे वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. इन दिनों बड़ी संख्या में हाइवा से कोयला की ढुलाई की जा रही है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है. इससे पहले भी स्थानीय प्रतिनिधि उक्त सड़क से कोयले की ढुलाई किये जाने का विरोध कर चुके हैं.