बरेलीः आदमखोर कुत्तों का छात्रा पर हमला, राहगीरों ने बचाई बच्ची की जान, अब तक 11 की मौत
बरेली में आदमखोर कुत्तों का आतंक जारी है. इस बीच सैदपुर चुन्नीलाल गांव निवासी नबी मोहम्मद बेग की बेटी नूरी (10 वर्ष) पर कुत्तों ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सैदपुर चुन्नीलाल गांव निवासी नबी मोहम्मद बेग की बेटी नूरी (10 वर्ष) पर आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया. इससे 5वीं क्लास की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
घायल बच्ची के परिजनों ने बताया कि नूरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है. वह घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान बच्चों के ऊपर कुत्तों के झुंड ने घेरकर हमला कर दिया. इसमें कई बच्चे मौके से भाग गए. कुत्तों ने नूरी पर हमला कर दिया. बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए. लोगों ने कुत्तों को दौड़ाया. इसके बाद बच्ची की जान बच सकी. लेकिन तब तक कुत्तों ने बच्ची को काफी नोच चुके थे.
बच्ची के परिजनों को सूचना दी गई. और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बच्ची का इलाज शुरू कर दिया है.उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गांव के लोगों ने बताया कि आवारा कुत्तों ने पहले भी कई लोगों पर हमले कर चुके हैं. जिसके चलते प्रशासन के अफसरों से शिकायत की थी. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई.
35 दिन महीने पहले आदमखोर कुत्तों ने ली बच्ची की जान
बता दें बरेली में 2 मार्च को सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में नहर किनारे स्थित मकान में रहने वाले अबधेश गंगवार की 2 वर्षीय बेटी परी घर के बाहर खेल रही थी. करीब 15 आदमखोर कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते बच्ची को कुत्तों ने 100 मीटर तक घसीट कर ले गए. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी. इससे पहले मथुरापुर के दर्जनभर से अधिक बच्चों पर आदमखोर कुत्ते हमला कर चुके हैं.
21863 लोगों पर कुत्तों का हमला, 11 की मौत
बरेली में आदमखोर कुत्ते पिछले वर्ष में 21863 लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. इन कुत्तों के हमले से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर, इसके बाद कुत्तों को पकड़ने का कोई बड़ा अभियान नहीं चला है. हालांकि नगर निगम आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता है. लेकिन इसका असर नहीं दिखता. नगर निगम ने पिछले वर्ष 1750 कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण का दावा किया. इसके बाद छोड़ दिया.
Also Read: बरेली में एसआई समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, SSP प्रभाकर चौधरी ने इंटरनल जांच के बाद लिया एक्शन
अगस्त में कुत्तों ने सबसे अधिक बनाया निशाना
पिछले वर्ष कुत्तों ने सबसे अधिक अगस्त में लोगों पर हमला बोला है. जनवरी में 1893, फरवरी 1565, मार्च 1356, अप्रैल में 1155, मई में 1698, जून में 1888, जुलाई में 2100, अगस्त में 2269, सितंबर में 2088, अक्तूबर में 2062, नवंबर में 1993, और दिसंबर में 1799 लोगों को काटा है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली