बरेलीः आदमखोर कुत्तों ने मासूम को नोंच नोंच कर मार डाला, अब तक 12 बच्चों की मौत, लोगों में गुस्सा

बरेली में आदमखोर कुत्ते लगातार मासूमों की जान ले रहे हैं. मंगलवार शाम खाना गौटिया गांव निवासी इरफान का बेटा अयान (10 वर्ष) गांव के दूसरे बच्चों के साथ ईदगाह के पास खेल रहा था. इसी दौरान अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2023 7:34 AM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में आदमखोर कुत्ते लगातार मासूमों की जान ले रहे हैं. मंगलवार शाम नगर निगम के वार्ड 27 मथुरापुर के खाना गौटिया गांव निवासी इरफान का बेटा अयान (10 वर्ष) गांव के दूसरे बच्चों के साथ ईदगाह के पास खेल रहा था. इसी दौरान अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. कुछ बच्चों ने भागकर खुद की जान बचाई, तो वहीं कुछ पेड़ पर चढ़ गए.

कुत्तों ने अयान को जमीन पर गिराकर नोचना शुरू कर दिया. इससे अयान के सिर पर गहरे जख्म कर दिए. वह बचने किए काफी चीखता रहा. बच्चे की चीखों की आवाज सुनकर आसपास से गुजरने लोगों ने कुत्तों को भगाकर अयान को छुड़ाया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल अयान को मिनी बाईपास पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अयान ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया.

भोजीपुरा में 15 दिन पूर्व बच्ची पर किया था हमला

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सैदपुर चुन्नीलाल गांव निवासी नबी मोहम्मद बेग की बेटी नूरी (10 वर्ष) पर आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया था. इससे 5 वीं क्लास की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. घायल नूरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है. वह घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान बच्चों के ऊपर कुत्तों के झुंड ने घेरकर हमला कर दिया. इसमें कई बच्चों ने मौके से भागकर जान बचाई. मगर,आवारा कुत्तों ने नूरी पर हमला कर दिया. बच्ची ने बचने को काफी चीख पुकार की.उसकी आवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए. इन लोगों ने कुत्तों को दौड़ाया. इसके बाद बच्ची की जान बच सकी.

कुत्तों ने 60 दिन पहले परी की ली जान

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में नहर किनारे स्थित मकान में रहने वाले अवधेश गंगवार की 2 वर्षीय बेटी परी 2 मार्च को घर के बाहर खेल रही थी. करीब 15 आदमखोर कुत्तों ने हमला बोल दिया. कुत्ते बच्ची को 100 मीटर तक घसीट कर ले गए. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई. इससे पहले मथुरापुर के दर्जनभर से अधिक बच्चों पर आदमखोर कुत्ते हमला कर चुके हैं.

21863 लोगों पर कुत्तों का हमला, 12 की मौत

बरेली में आदमखोर कुत्ते पिछले वर्ष में 21863 लोगों को काट कर घायल कर चुके हैं. इन कुत्तों के हमले से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मगर, इसके बाद कुत्तों को पकड़ने का कोई बड़ा अभियान नहीं चला है. हालांकि, नगर निगम आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करता है.

Also Read: ग्राम प्रधान चाहता था दंगा कराना, अपलोड कर दिया भड़काऊ वीडियो, बरेली पुलिस ने भेज दिया जेल, जानें मामला…
आदमखोर कुत्ते निकाय चुनाव में बन सकता हैं मुद्दा

बरेली में लगातार आदमखोर कुत्ते बच्चों पर हमला कर रहे हैं. इससे कई की मौत हो चुकी है. मगर, अब नगर निकाय चुनाव में आदमखोर कुत्ते मुद्दे भी बन सकते हैं.इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी जताई.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version