Bihar News: फोन पर किसी से बात करने में आजकल के युवा इस कदर खो जाते हैं कि उन्हें यह होश ही नहीं रहता कि वो किस मोड़ पर कितने खतरनाक हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. लखीसराय में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब रेलवे लाइन के पास खड़े होकर फोन पर बात करना एक युवक को महंगा पड़ गया. ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में वो बाल-बाल बच जरुर गया लेकिन जख्मी होने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मंगलवार को बड़हिया में एक युवक को रेलवे लाइन के बगल में खड़े होकर फोन पर बात करना महंगा पड़ गया. फोन बात करने में युवक इतना मस्तगुल हो गया था कि उसे ट्रेन के आने का आवाज तक नहीं मिला, जिस वजह से वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया.
Also Read: Bihar: लखीसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत व चौथा गंभीर, जांच के लिए गांव पहुंची मेडिकल टीम
घटना किऊल-मोकामा रेल खंड के बड़हिया स्टेशन से समीप की है. जहां फोन से बात करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की टक्कर से 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक को वहां मौजूद स्थानीय व रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डॉ उमेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
घायल युवक की पहचान बड़हिया वार्ड नंबर नौ निवासी शंभू सिंह के पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि बात करते समय युवक को पीछे से आ रहे ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और जब ट्रेन नजदीक आ गयी तो भागने के क्रम में ट्रेन के चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
Published By: Thakur Shaktilochan