अलीगढ़: दो पक्षों के बीच बचाव करना पड़ा भारी, शख्स की गोली मार कर हत्या, छुट्टी लेकर घर लौटा था मृतक

अलीगढ़ में दो पक्षों के बीच झगड़ा में बीच बचाव में गये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर फरार हो गये. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं छह आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2023 7:12 PM

Aligarh: अलीगढ़ में छुट्टी लेकर घर पहुंचे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. 55 वर्षीय व्यक्ति नोएडा में जॉब करता था. वहीं घर पहुंचने पर रास्ते में दो पक्षों के बीच झगड़ा चल रहा था. बीच बचाव में गये व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर फरार हो गये. घटना थाना चंडौस इलाके दौराऊ पुल के करीब की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं छह आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं.

फरीदाबाद में काम करता था मृतक

बाइक सवार दबंगों ने विवाद होने पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई . वही, चाय की दुकान पर अपने भतीजे का इंतजार कर रहे दिनेश ने युवकों को समझाने की कोशिश की. लेकिन आपस में झगड़ रहे दबंग युवक दिनेश से ही उलझ गये. वहीं दबंगों ने दिनेश को गोली मार दी. दिनेश फरीदाबाद में काम करते है. वे छुट्टी लेकर घर पहुंच रहे थे. लेकिन रास्ते की लड़ाई में बोलना भारी पड़ गया.

मृतक का दोनों पक्षों से कोई रंजिश नहीं थी

दिनेश को घायल अवस्था में मेडिकल कालेज में इलाज के लिए लाया गया. जहां डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र दीपक ने बताया कि पापा फरीदाबाद में काम करते है. और छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. रास्ते में मोंटी और छोटू के बीच विवाद चल रहा था. इस दौरान बीच बचाव करने पर कहासुनी हो गई और तमंचे से गोली मार दी. दिनेश की दोनों पक्षों से कोई रंजिश नहीं थी.

इस मामले में एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि दो गुटों के बीच आपसी विवाद में फायरिंग हुई. वहीं पर दिनेश फरीदाबाद से लौट रहे थे. इस बीच विवाद में दिनेश को गोली लगी है. घायल होने पर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ था

इस घटना में तमंचे भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि दो दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच बुलंदशहर के अरनिया में विवाद हुआ था. आज फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गये. जिसको लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version