Prayagraj News: भाभी से नाजायज संबंध के शक में चचेरे भाइयों ने की युवक की ईट पत्थर से कूंच कर हत्या

Prayagraj News: घटना के बाद से ही इलाके में जहां हड़कंप मचा हुआ है वहीं सूचना पर पहुंची झूंसी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और परिजनों की तहरीर पर मृतक शिव कुमार निषाद के चचेरे भाई कल्लू और प्रद्युम्न को हिरासत में लेकर पुलिस करवाई में जुट गई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2022 2:40 PM
an image

Prayagraj News: संगम नगरी में बीते सप्ताह यमुनापार इलाके में जहां पत्नी से अवैध संबंध के चलते मुंबई से बुलाकर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था. वहीं, अब ताजा प्रकरण गंगापार इलाके में सामने आया है. यहां झूंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीबी भतकार गांव में सोमवार की रात भाभी से अवैध संबंध के शक में एक युवक की उसके चचेरे भाइयों ने ईट पत्थर और लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी.

घटना के बाद से ही इलाके में जहां हड़कंप मचा हुआ है वहीं सूचना पर पहुंची झूंसी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और परिजनों की तहरीर पर मृतक शिव कुमार निषाद के चचेरे भाई कल्लू और प्रद्युम्न को हिरासत में लेकर पुलिस करवाई में जुट गई.

आरोपी चचेरे भाई रात 12 बजे ले गए थे घर से बुलाकर

मृतक शिवकुमार के परिजनों के मुताबिक उसके चचेरे भाई कल्लू और प्रदुमन रात करीब 12 बजे उसे घर से बुलाकर ले गए थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनका परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिस कारण शिव कुमार की ईट पत्थर और रोड से हत्या कर दी गई. वहीं ग्रामीणों में दबी जुबान से चर्चा रही कि मृतक शिव कुमार का चचेरी भाभी से नाजायज संबंध थे. घटना की रात आरोपियों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद एक पत्थरों से कूंच कूंच कर हत्या कर दी. वहीं, बीच बचाव में मृतक की भाभी( बड़े ताऊ की बहू) भी घायल हो गई.

2 माह की बच्ची के सर से उठा पिता का साया

झूंसी के भतकार गांव निवासी मृतक शिव कुमार निषाद (26) की 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी. वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. 2 माह पहले ही मृतक की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. लेकिन चचेरे भाइयों के द्वारा शिव कुमार की हत्या के बाद जहां पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है वही 2 माह की बेटी के सर से भी पिता का साया उठ गया है. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर गांव में तमाम तरह की चर्चे चल रही है.

Exit mobile version