Manchester United Reached in Semi Final of FA Cup 2023: एफए कप 2023 के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड पहुंच गई है. सोमवार को हुए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फुल्हम को 3-1 से मात दी. इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर अंतिम चार में पहुंच गई है. इस मुकाबले में फुल्हम ‘एफए कप फुटबॉल’ में मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ बड़े उलटफेर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में सात मिनट के भीतर उसे नौ खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, उसके मैनेजर को बाहर किया गया और उसने दो गोल गंवा दिये. अब मैनचेस्टर यूनाइटेड का सामना फाइनल में मैनचेस्टर सिटी से हो सकता है, क्योंकि दोनों को अलग-अलग सेमीफाइनल मुकाबले खेलने हैं.
दूसरी ओर एफए कप से बाहर हुई आर्सनल की नजरें अब 19 साल में पहले प्रीमियर लीग खिताब पर लगी हैं. उसने क्रिस्टल पैलेस को 4-1 से हरा कर अपनी बढ़त पुख्ता कर ली. उसने लीग में लगातार छह मैच जीते हैं, हालांकि अभी उसका सामना मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल से होना बाकी है.
स्पेनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने रविवार रात को खेले गये मैच में एल क्लासिको मुकाबले में रीयाल मैड्रिड को 2-1 से हरा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. बार्सिलोना ने दूसरे स्थान पर मौजूद रीयाल मैड्रिड पर 12 अंकों की बढ़त बना ली है. इस हार से मैड्रिड की खिताब बरकरार रखने की महत्वाकांक्षा पर पानी फिर गया और बार्सिलोना 2019 के बाद पहली बार ट्रॉफी उठाने के करीब पहुंच गया है. रीयाल मैड्रिड को शुरुआती 10 मिनट में ही एक गोल की बढ़त मिल गयी थी.
नौवें मिनट में विनीशियस जूनियर के किक पर बार्सिलोना के अराउजो का सर लगा और गेंद गोल पोस्ट में चली गयी. इस तरह रोनाल्डो अराउजो के आत्मघाती गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. हाफ टाइम से पहले बार्सिलोना के 45वें मिनट में रॉबर्ट्स ने गोल दाग बराबरी की. बार्सिलोना अब शीर्ष पर पहुंच गया है.