Loading election data...

राज कपूर संग ऐसी थी मंदाकिनी की पहली मुलाकात, कहा था- तुम जींस पहनकर आती तो…

मंदाकिनी ने राज कपूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा, “वो अपनी कॉटेज में बैठा थे. उनका आरके स्टूडियो में एक छोटा सा कॉटेज हुआ करता था. वो उनका एक स्पेशल रूम होता था जहां वो सब स्पेशल मीटिंग करते थे. वो उनका एक स्पेशनल रूम था जहां सब मीटिंग करते थे.''

By Budhmani Minj | September 14, 2022 12:10 PM
an image

दिग्गज एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) अपने समय की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत स्टार्स में से एक थीं. उन्होंने राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. उनका लुक हो या एक्टिंग स्किल्स, हर चीज ने फैंस का दिल जीत लिया. 1985 में रिलीज़ हुई यह फिल्म राज कपूर की अंतिम मूवी थी और इसमें उनके दिवंगत बेटे राजीव कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. आज भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने राज कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.

राज कपूर ने पूछा था ये सवाल

मंदाकिनी ने राज कपूर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा, “वो अपनी कॉटेज में बैठा थे. उनका आरके स्टूडियो में एक छोटा सा कॉटेज हुआ करता था. वो उनका एक स्पेशल रूम होता था जहां वो सब स्पेशल मीटिंग करते थे. वो उनका एक स्पेशनल रूम था जहां सब मीटिंग करते थे. तो हम पहली बार मिले थे. मेरी बहन थी, मेरे पिता मेरे साथ थे और उन्होंने मुझसे पहली बात पूछी थी ‘छोटे भाई बहन है घर पे?’ मैंने कहा ‘हां है, मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है.’

मुझे भारतीय पोशाक में देखकर वो खुश थे

उन्होंने आगे पूछा, ‘गोद में लिया है उनको कभी, खिलाया है?’ मैंने कहा ‘बिल्कुल. जैसे हम छोटे शहर से आते हैं जहां पर क्लोज फैमिली होती है और आप छोटे बच्चों को पुरा दिन गोद में संभालते हैं, खेलते हैं.’ फिर उन्होंने कहा था ठीक है. तो यह एक बात वह जानना चाहते थे. मैंने चूड़ीदार ड्रेस पहनी थी तो वो बहुत खुश था कि मैंने भारतीय पोशाक पहन रखी थी. उन्होंने कहा, “अगर तुम कुछ और पहनकर आती, जींस या टी-शर्ट तो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आता. उन्होंने कहा कि वह किसी को घर जैसा चाहते हैं.”

Also Read: कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को कह दिया था ‘बी ग्रेड एक्ट्रेस’, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
म्यूजिक वीडियो से कर रही हैं वापसी

वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदाकिनी ने कई सालों बाद वापसी की है. वो ‘मां ओ मां’ नामक एक खूबसूरत म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है. गाने का टीजर हाल ही में फिल्मी क्लैप देसी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. मंदाकिनी ने करीब दो दशक बाद बॉलीवुड में वापसी की है. उन्हें आखिरी बार 1996 में फिल्म जोरदार में देखा गया था. इस बार वह अपने बेटे रब्बल ठाकुर के साथ पर्दे पर स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आ रही हैं. वीडियो का निर्देशन साजन अग्रवाल ने किया है.

Exit mobile version