मंदार महोत्सव PHOTOS: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें..

मंदार महोत्सव PHOTOS: बौंसी मेले का समापन बुधवार को हो गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की भीड़ मेले में उमड़ी रही. मंगलवार को बड़ी तादाद में लोग मेला देखने पहुंचे. बुधवार को मेले का समापन हो गया. देखिए खास तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 17, 2024 3:44 PM
undefined
मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 8

Bausi Mela 2024: बौंसी मेला में इस कड़ाके की ठंड के बीच भी उत्साह कायम दिखी. मंगलवार को भी बौंसी मुख्य चौक से लेकर मेला मैदान तक लोगों की भीड़ लगी रही. बुधवार को मेले का समापन किया गया.

मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 9

Bausi Mela 2024: तीन दिवसीय मंदार महोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया. मालूम हो की सूबे के आपदा प्रबंधन सह जिला प्रभारी मंत्री सलमान और लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज कुशवाहा के द्वारा मंदार महोत्सव का 14 जनवरी को विधिवत उद्घाटन किया गया था. तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंदार महोत्सव में आये दर्शक झूमते रहे. 

मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 10

Bausi Mela 2024: तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंदार महोत्सव में आये दर्शक झूमते रहे. पहले दिन प्लेबैक सिंगर मधु श्री भट्टाचार्य, जबकि दूसरे दिन द मैक्स टैप बैंड सहित स्थानीय कलाकारों ने मंच से अपना जलवा दिखाया. 16 जनवरी को प्लेबैक सिंगर सलमान अली सहित बिहार के चर्चित सिंगर ने महोत्सव में मंच से अपनी प्रस्तुति दी. आज दोपहर में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया.

मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 11

Bausi Mela 2024: बौंसी मेला में एक बार फिर से सिलवट चर्चा में है. गांव की महिलाएं मेला आती हैं तो सिलवट और ओखली को देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाती है. बौंसी मेला में सिलवट, ओखली, जाता-चक्की सहित अन्य पत्थर से बने घरेलू वस्तुओं की दुकान आधा दर्जन भर करीब सजी हुई रहीं. लोगाें ने खूब खरीदारी की.

मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 12

Bausi Mela 2024: दुकानों में युवतियां और महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. मेला में मीना बाजार हो या फिर घरेलू सामान के बाजार सभी जगह पर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. इतना ही नहीं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर भी रौनक कम नहीं है. उन दुकानों पर सामान खरीदने के लिए महिलाओं का पूरे दिन जमघट लगा रहता है.

मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 13

Bausi Mela 2024: तीसरे दिन कृषि प्रदर्शनी में भी लोगों की भारी भीड़ लगी रही. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मुख्य प्रवेश द्वार से प्रदर्शनी में घुसने में लोगों को काफी समय लग रहा था. कृषि प्रदर्शनी में प्रवेश कर लोग विभिन्न तरह के फूल, फल और सब्जियों के पौधे को निहार रहे थे. वहीं बड़े-बड़े आकार के सब्जी और फलों के स्टॉल पर खड़े होकर उत्सुकता वश उन्हें देख रहे थे, जिसमे बच्चे और महिलाओं की भीड़ ज्यादा थी.

मंदार महोत्सव photos: कड़ाके की ठंड के बावजूद बौंसी मेले में उमड़ी रही भीड़, गुलजार रहा बाजार,देखिए तस्वीरें.. 14

Bausi Mela 2024: मधुसूदन मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लोग मेला मैदान की तरफ हो लेते हैं. सबसे पहले मेला में लगे मनोरंजन के साधनों, तारा माची, टोरा टोरा, चांद तारा, मारुति सर्कस, रेंजर झूला सहित विभिन्न तरह के झूलों पर परिवार के साथ झुलने का मजा लेते हैं.

Exit mobile version