14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की आखिरी फिल्‍म ‘अक्‍कड़ बक्‍कड़’ इस दिन होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

Mandira Bedi's Husband last film: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की आखिरी फिल्म 'अक्‍कड़ बक्‍कड़ रफू चक्‍कर' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. इस फिल्म को लेकर मंदिरा बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा है.

Mandira Bedi’s Husband last film: एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. वहीं एक्ट्रेस इस घटना के बाद से सदमे में थी. कुछ दिनों पहले ही मंदिरा ने फिर से अपनी नई लाइफ शुरू की है. अब एक बार फिर से मंदिरा ने अपने पति के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा है.

दरअसल मंदिरा बेटी के पति राज कौशल पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. उनकी आखिरी फिल्म ‘अक्‍कड़ बक्‍कड़ रफू चक्‍कर’ (Akkad Bakkad Rafu Chakkar) की र‍िलीज डेट सामने आ गई है. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 3 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म के आने के बाद मंदिरा एक बार फिर से खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिलींग्स शेयर की है. इस नोट को पढ़कर ऐसा लग रहा है मानों उनका दिल एक बार फिर से टूट गया है.

राज कौशल की इस फिल्म में व‍िक्‍की अरोड़ा, अनुज रामपाल, स्‍वाती सेमवाल, श‍िर‍िष शर्मा और मनीष चौधरी अहम क‍िरदारों में नजर आने वाले हैं. ‘अक्‍कड़ बक्‍कड़ रफू चक्‍कर फिल्म एक क्राइम ड्रामा मूवी है. इस फिल्म में एक व्‍यक्ति अपने दोस्‍तों के साथ म‍िलकर लोगों का पैसा लेकर ठगने के इरादे से ‘फेक बैंक’ बनाता है और चोरी करता है.

Also Read: मंदिरा बेदी ने पति के जाने के बाद बच्चों को बताया अपनी दुनिया, ‘शांति’ ने कही यह दिल छू लेनेवाली बात

अपने पति की आखिरी फिल्म का पोस्टर देख और आखिरी बार निर्देशन में उनका नाम देखकर मंदिरा बेटी का दिल भर आया और उन्होंने लिखा, राज में अपने काम के प्रति दीवानगी थी और जब उसे एक अच्छा आईडिया आता था, तो उनकी आंखों में एक चमक और उनके कदमों में एक नई एनर्जी देखने को मिलती थी…यही एक्साइटमेंट मैनें ‘अक्‍कड़ बक्‍कड़’ के समय देखी थी.

मंदिरा ने आगे ल‍िखा, प्रोजेक्ट के प्रति उनका विश्वास और जुनून ही उन्हें प्रेरित करता है और यह फिल्म में सभी को देखने को मिलेगा. ये देखकर मेरा द‍िल टूट रहा है कि वह अब अपनी इस मेहनत और इसके सफल अंत को देख नहीं पाएंगे. मैं #AmazonPrimeVideo की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस शो को देखा और उनकी मेहनत दर्शकों के सामने ला रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक को यह फिल्म उतना ही पसंद आएगा, जितना राज ने इसे बनाने में किया था.

Also Read: मंदिरा बेदी के पति को याद करते हुए महिमा चौधरी ने हंसते हुए दिये पोज, नाराज फैंस ने सुनाई खरी-खरी, VIDEO

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें