9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

Mandira Bedi husband Raj Kaushal passes away due to cardiac arrest bud: अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का निधन हो गया है. फिल्म निर्माता ओनिर ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की और लिखा, “बहुत जल्द चला गया.

Mandira Bedi husband Raj Kaushal passes away : अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का निधन हो गया है. फिल्म निर्माता ओनिर ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की और लिखा, “बहुत जल्द चला गया. हमने आज सुबह फिल्म निर्माता और राज कौशल को खो दिया. बहुत दुख की बात है. वो मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के निर्माताओं में से एक थे. उन कुछ लोगों में से एक जिन्होंने हमारी दृष्टि में विश्वास किया और हमारा समर्थन किया. उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना.”

अभिनेता रोहित रॉय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , “राज का आज सुबह निधन हो गया, लगभग 4.30 बजे, उन्हें दिल का दौरा पड़ा. वह घर पर थे, जब तक को कोई उन्हें कोई मेडिकल हेल्ड मिल पाती , तब तक राज जा चुका था.” बता दें कि राज कौशल अपने पीछे पत्नी मंदिरा बेदी, बेटे वीर और बेटी तारा को छोड़ गये हैं.

पिछले साल जुलाई में मंदिरा और उनके पति राज कौशल ने चार साल की तारा का अपने जिंदगी में वेलकम किया था. कपल का एक बेटा वीर भी है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी बेटी का परिचय देते हुए मंदिरा बेदी ने शेयर किया था, “वह हमारे पास आई है, ऊपर से आशीर्वाद की तरह, हमारी छोटी लड़की, तारा. चार साल और थोड़ा, सितारों की तरह चमकती आँखों वाली, बहन अपने वीर को.”


Also Read: शाहरुख की वाईफ गौरी खान ने डिजाइन किया रिलायंस जियो वर्ल्ड सेंटर, 3D फीलिंग वाली इन तस्वीरों को देख हैरान रह जायेंगे आप

गौरतलब है कि लेखक-निर्देशक-निर्माता राज कौशन ने अपने करियर में तीन फिल्में बनाईं – प्यार में कभी कभी, शादी का लड्डू और एंथनी कौन है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कॉपीराइटर के रूप में की थी. फिल्मों में, उन्होंने सुभाष घई की त्रिमूर्ति सहित मुकुल आनंद की सहायता के साथ शुरुआत की. उन्होंने 1998 में अपनी खुद की विज्ञापन प्रोडक्शन कंपनी शुरू की और 800 से अधिक विज्ञापनों का निर्देशन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें