बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) की अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन की खबर ने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में म्यूजिक डायरेक्टर सुलेमान मर्चेंट (Sulaiman Merchant) ने बताया कि उस दिन क्या हुआ था. सुलेमान एक दिन पहले मंदिरा और राज के आवास ‘रामा’ पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उनके निधन से एक दिन पहले राज कौशल असहज महसूस कर रहे थे.
सुलेमान ने खुलासा किया कि वो वह इसे एसिडिटी समझ रहे थे. बाद में उन्होंने एंटासिड टैबलेट भी खाया था. सुबह के लगभग 4 बज रहे थे जब निर्देशक ने असहज महसूस करने की शिकायत की थी. ईटाइम्स से खास बातचीत में सुलेमान ने बताया, “शाम को राज असहज महसूस कर रहे थे.” और तब? “ठीक है उसने एक एंटासिड टैबलेट लिया.”
सुलेमान आगे बताते हैं कि, राज ने मंदिरा को बताया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ रहा है. मंदिरा ने तुरंत आशीष चौधरी को फोन किया. वो उनके बंगले में पहुंचे और उन्होंने राज को अस्पताल ले जाने के लिए कार में बिठाया लेकिन वह होश खो रहे थे. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वे गाड़ी से निकल गए, अगर मैं गलत नहीं हूं तो उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अगले 5-10 मिनट में, उन्होंने महसूस किया कि उनकी नब्ज नहीं चल रही है. इससे पहले कि वे डॉक्टर के पास पहुंचते, बहुत देर हो चुकी थी.”
सुलेमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि, राज को 30-32 साल की उम्र में भी दिल का दौरा पड़ा था और तब से ही वो पूरी तरह से अपना ख्याल रख रहे थे. उन्होंने राज संग उन्होंने यादें साझा करते हुए बताया कि, वो 25 सालों से राज के साथ दोस्त थे, जिसे मैंने खो दिया है. मैं उसे उन दिनों से जानता था जब वह मुकुल आनंद की दस में उनक मदद कर रहे थे. मैं कई महीने पहले महामारी के दौरान उनके घर पर गया था. सलीम और मैंने उनकी पहली फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ को म्यूजिक दिया था.”