मंदिरा बेदी को ट्रोल कर रहे यूजर्स पर भड़कीं सोना महापात्रा, बोलीं मूर्खता की हद है…

सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने ट्रोलर्स के खिलाफ एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)का बचाव किया है. मंदिरा के पति निर्माता राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून को निधन हो गया जिसने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 10:28 PM

सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने ट्रोलर्स के खिलाफ एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का बचाव किया है. मंदिरा के पति निर्माता राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून को निधन हो गया जिसने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. मंदिरा अपने के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं जो परंपरागत रूप से परिवार के पुरुष सदस्यों द्वारा निभाई जाती है. उन्होंने सामाजिक मानदंडों की परवाह नहीं की और उसने वही किया जो उन्हें दिल से सच लगा. इस वजह से कई यूजर्स सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

कई लोग उन्हें उनके कपड़ों को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं जो उन्होंने अपने पति के अंतिम संस्कार में पहनी थी. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी थीं. सोना महापात्रा जो ट्विटर पर अपने ट्वीट्स जरिये ट्रोलर्स का मुंह बंद करने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने मंदिरा बेदी को ट्रोल कर रहे लोगों को लताड़ा और कहा कि मूर्खता की हद है, ट्रोलर्स मंदिरा को इतने असंवेदनशील तरीके से निशाना बना रहे हैं.

सोना ने ट्वीट किया, “कुछ लोग अभी भी मंदिरा बेदी के ड्रेस कोड पर कमेंट कर रहे हैं या उनके पति राज कुशाल का अंतिम संस्कार करने के विकल्प पर हमें आश्चर्य नहीं करना चाहिए. आख़िरकार हमारी दुनिया में किसी भी अन्य तत्व की तुलना में मूर्खता ज्यादा मात्रा में है. “


Also Read: Indian Idol 12 Controversy : अब सलीम मर्चेंट का बड़ा बयान- झूठी तारीफ करता तो जज की कुर्सी पर बैठा होता

बता दें कि, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन से इंडस्ट्री सदमे में है. राज 49 वर्ष के थे. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को शिवाजी ग्राउंड श्मशान घाट में किया गया, जिसमें रोनित रॉय और पत्नी नीलम सिंह, मानसी जोशी रॉय, समीर सोनी और आशीष चौधरी जैसे जोड़े के दोस्त शामिल हुए. बाद में, रवीना टंडन, मौनी रॉय, रोहित रॉय, अदिति गोवित्रिकर, विद्या मालवड़े और सुलेमान मर्चेंट को उनके आवास ‘रामा’ में देखा गया.

Next Article

Exit mobile version