Loading election data...

Mandu Vidhan Sabha: मांडू विधानसभा सीट से भाजपा और झामुमो के टिकट पर जीते जय प्रकाश भाई पटेल

Mandu Vidhan Sabha: मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2024 7:05 PM
an image

Mandu Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024|मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड राज्य के 81 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है. यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह हजारीबाग जिले में है. हजारीबाग संसदीय सीट के 5 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा सीट पर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 425441 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 217792 पुरुष, 207638 महिला और 11 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

2019 में बीजेपी-आजसू के उम्मीदवारों की हुई थी भिड़ंत

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के बीच हुआ था. भाजपा ने जय प्रकाश भाई पटेल को मैदान में उतारा था, तो आजसू के टिकट पर निर्मल महतो मैदान में थे. जय प्रकाश भाई पटेल 49855 (20.87 प्रतिशत) वोट पाकर निर्मल महतो पर भारी पड़े थे. निर्मल महतो को 47793 (20.01 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल 386617 मतदाता थे, जिसमें 238894 यानी 61.79 प्रतिशत ने मतदान किया था. कुल 23 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था.

2014 में झामुमो के टिकट पर जीते जय प्रकाश भाई पटेल

मांडू विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से जय प्रकाश भाई पटेल चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने भाजपा के कुमार महेश सिंह को पराजित किया. जय प्रकाश भाई पटेल को 78499 (34.38 प्रतिशत) वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुमार महेश सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें 71487 (31.31 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में मांडू विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. कुल मतदाताओं की संख्या 353669 थी. इसमें से 228319 यानी 64.56 प्रतिशत ने मतदान किया था.

2009 में झामुमो के टेकलाल महतो ने कांग्रेस को हराया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू विधानसभा सीट पर झामुमो और कांग्रेस के बीच टक्कर हुई थी. झामुमो के टिकट पर टेकलाल महतो और कांग्रेस के टिकट पर कुमार महेश सिंह आमने-सामने थे. झामुमो के टेकलाल महतो को 37198 (22.03 प्रतिशत) और कांग्रेस के कुमार महेश सिंह को 29220 (17.31 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 293563 थी. इसमें से 168825 (57.51 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2005 में जदयू के खीरू महतो ने झामुमो को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और झामुमो के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था. जदयू के टिकट पर खीरू महतो मैदान में उतरे थे, तो झामुमो ने राम प्रकाश भाई पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था. खीरू महतो को 33350 वोट मिले थे, जबकि राम प्रकाश भाई पटेल को 23522 वोट मिले थे. इस चुनाव में मांडू विधानसभा सीट पर कुल 160337 लोगों ने मतदान किया था और 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया था.

Also Read

Ramgarh Vidhan Sabha: रामगढ़ विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस के बीच होता रहा है मुकाबला

Dumka Vidhan Sabha: हेमंत सोरेन ने दुमका में लोइस मरांडी से लिया था हार का बदला

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Ranchi Vidhan Sabha: रांची विधानसभा सीट पर बीजेपी का राज, लगातार जीत रहे सीपी सिंह

Jharkhand Politics: रघुवर दास को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया अपना कार्यकाल, शिबू सोरेन केवल 12 दिन रहे सीएम

Exit mobile version