बैंकाक जाने से रोका तो हाईकोर्ट पहुंचीं अभिषेक बनर्जी की साली मेनका, ईडी की पूछताछ के बीच याचिका दायर
कोयला तस्करी मामले में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय की साली मेनका गंभीर से आज ईडी की पूछताछ जारी है.
कोयला तस्करी मामले में ईडी की पूछताछ के बीच तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बंद्योपाध्याय (Abhishek Banerjee) की साली मेनका गंभीर ने सोमवार को फिर कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) का दरवाजा खटखटाया है. मेनका गंभीर ने (Menka Gambhir) सवाल किया है कि पिछले शनिवार को बैंकॉक जाते समय उन्हें कलकत्ता एयरपोर्ट पर क्यों रोका गया? बता दें कि सोमवार को ईडी मेनका गंभीर से साल्टलेक स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रही है.
टाइपिंग मिस्टेक से आधी रात को ED कार्यालय पहुंच गई थी मेनका
मेनका गंभीर ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात करीब 12:30 बजे तलब किया गया था. अभिषेक बनर्जी की साली रात 12:30 बजे से पहले वकील सौमेन मोहंती के साथ ईडी कार्यालय गयीं थीं, लेकिन उस समय ईडी का कार्यालय बंद था, वह लौट आई. बाद में ईडी को जानकारी मिली कि 12:30 PM की जगह 12:30 AM लिखा हुआ था. उसके बाद उन्हें फिर से तलब किया गया और दोपहर 12 बजे वह ईडी कार्यालय पहुंच गई हैं और उनसे पूछताछ चल रही है.
शनिवार को मेनका गंभीर को बैंकाक जाने से दिया गया था रोक
आरोप है कि मेनका गंभीर को पिछले शनिवार रात करीब आठ बजे कोलकाता हवाईअड्डे पर बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया था. करीब ढाई घंटे तक उन्हें एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के एक कमरे में रखा गया. इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें बताया कि ईडी ने उनके खिलाफ एक विशेष मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसलिए वे विदेश नहीं जा सकती हैं. इसलिए मेनका ने कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला दायर किया है.
पहले भी मेनका ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था
इससे पहले मेनका गंभीर ने कोयला तस्करी मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. उस संदर्भ में हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि मेनका गंभीर से पूछताछ दिल्ली में नहीं कोलकाता में होनी चाहिए. यही वजह है कि ईडी मेनका गंभीर से कोलकाता में पूछताछ कर रही है.