Loading election data...

अलीगढ़ः कुत्ते पकड़ने के अभियान पर मेनका गांधी ने जताई नाराजगी, डॉक्टर की मौत के बाद एक्शन में नगर पालिका

अलीगढ़ः मेडिकल रोड के रहने वाले यूनिसेफ के रिटायर डॉक्टर सफदर अली को रविवार सुबह टहलने के दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गई. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. जिससे कैंपस के अंदर कुत्तों को लेकर भय का माहौल बन गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2023 1:13 PM

यूपीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रिटायर डॉक्टर को कुत्तों के काटने से हुई मौत के बाद कैंपस में कुत्ते पकड़ने का धरपकड़ अभियान चल रहा है. हालांकि इसको संज्ञान में लेते हुए भाजपा सांसद मेनका गांधी ने एएमयू अधिकारियों व डीएम से फोन पर बात कर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कैंपस में सभी कुत्तों को पकड़ना गलत है. कुत्तों की बेहतर समझ और उनके सिक्योरिटी का ध्यान रखना जरूरी है. हालांकि मेनका गांधी के बातचीत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.

एएमयू में अब तक 14 कुत्ते पकड़े गए

मेडिकल रोड के रहने वाले यूनिसेफ के रिटायर डॉक्टर सफदर अली को रविवार सुबह टहलने के दौरान सर सैयद हाउस के ग्राउंड में कुत्तों ने हमला कर दिया था. जिसमें उनकी मौत हो गई. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. जिससे कैंपस के अंदर कुत्तों को लेकर भय का माहौल बन गया. इसको लेकर छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि नगर निगम का कहना था कि एएमयू कैंपस की सिक्योरिटी उनकी अपनी होती है. लेकिन बाद में दबाव के चलते नगर निगम ने कुत्ते पकड़ने का अभियान शुरू किया.

सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने फोन पर जतायी नाराजगी

नगर निगम की तीन टीमों को विश्वविद्यालय में भेजा गया है. जिसमें अब तक 14 कुत्ते पकड़े गए हैं. मंगलवार को भी कुत्ते पकड़ने का अभियान जारी है. कुत्तों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने फोन पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी से भी बातचीत की. एएमयू कैंपस में सभी कुत्तों को पकड़ने की निंदा की. उन्होंने कहा कि जो कुत्ते जंगली या आवारा हो चुके हैं उन्हें ही पकड़ा जाएं. वहीं कमजोर और नॉर्मल कुत्तों को पकड़े जाने को लेकर उन्होंने इसे संज्ञान में लिया. उन्होंने कुत्तों के फीडिंग पॉइंट बनवाने की भी मांग की है.

जीव दया फाउंडेशन की मांग

जीव दया फाउंडेशन की आशा सिसोदिया ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी और आइसोलेशन वार्ड पर ध्यान दें, तो कुत्तों की क्रूरता अपने आप खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम नसबंदी के कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर करें. जीव दया फाउंडेशन ने एएमयू कैंपस में डॉक्टर की मौत की घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने आवारा कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी कराने और रैबीज के इंजेक्शन लगवाने की मांग की है.

Also Read: अलीगढ़ : अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी अरुण मौर्य पानीपत की जेल में रहा था बंद, दो मुकदमों में है नामजद
कुत्तों के बर्थ कंट्रोल रेट पर दोबारा कर रहे काम

एएमयू में घटना को लेकर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा ऐसे एरिया को आईडेंटिफाई किया है. जहां कुत्तों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने बताया कि कुत्तों के बर्थ कंट्रोल रेट पर दोबारा फिर से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आचार संहिता की वजह से जो चीजें नहीं हो सकती है. उस पर परमिशन लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ एनजीओ के साथ मिलकर भी कुत्तों से बचाव को लेकर काम कर रहे हैं. हालांकि अलीगढ़ में कुत्तों की कितनी संख्या है इसका डाटा संकलन अब नगर निगम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version