मंगलवार के दिन जरूर करें ये 5 उपाय, कुंडली में मंगल की स्थिति होगी मजबूत
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित है, इस दिन बजरंबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है.
Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का दिन है. मंगलवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित है, इस दिन बजरंबली की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है. वहीं जिनके कुंडली में मंगल ग्रह दोष है, उन्हें भी इस दिन अवश्य पूजा, व्रत करने के साथ ही कुछ उपायों को भी करना चाहिए, ताकि जीवन में मौजूद दुख-दर्द, कष्ट, कुंडली दोष से मुक्त मिल जाए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन कुछ उपाय करने से जीवन के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते है.
मंगलवार के दिन कौन सा टोटका करें?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन लाल कपड़े में नारियल बांधकर हनुमान मंदिर या किसी नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा आप लगातार सात मंगलवार तक करते रहें. मंगलवार के दिन ये टोटका करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है, जिससे मंगल दोष दूर होता है। साथ ही भय और परेशानियों से भी राहत मिलती है.
मंगलवार को करें ये 6 उपाय, दूर होंगे जीवन के कष्ट
-
बजरंग बली मंगल ग्रह के स्वामी हैं, तो आपकी कुंडली में यदि मंगल ग्रह दोष है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना जरूर करें. कुंडली में मंगल ग्रह दोष दूर होने के साथ स्थिति भी मजबूत होगी.
-
यदि आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन बंदर को गुड़, चना, केला या फिर मूंगफली जरूर खिलाएं.
-
धार्मिक मान्यता के अनुसार कम से कम ग्यारह मंगलवार तक अवश्य करना चाहिए. आय को स्रोत बढ़ेंगे और धन लाभ के योग बनेगा.
-
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करें. मंदिर में सरसों का तेल डालकर दीपक जलाएं.
Also Read: Astro Tips: आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए जरूर करें ये ज्योतिषीय उपाय, होगा धन लाभ
-
दीपक जलाने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें, ऐसा करने पर धीरे-धीरे धन संबंधित समस्याएं दूर होने लगेंगी.
-
कर्ज के बोझ से परेशान है तो मंगलवार के दिन व्रत जरूर करें. 108 बार ओम हनुमते नम: का जाप करें.
-
मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. इस प्रसाद को घर ना लाएं और 5-6 सप्ताह तक इस उपाय को लगातार करें.
-
धन वृद्धि के लिए एक नारियल लेकर अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और इसे हनुमान मंदिर जाकर वहां अपर्ति कर दें.