18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी चराने गये मंगरा परधिया की वज्रपात ने ली जान, दोनों बच्चे हुए अनाथ, अंचलाधिकारी ने 4 लाख रुपये मुआवजे का दिया आश्वासन

Jharkhand News, खूंटी न्यूज (शागिर अहमद) : झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कच्चाबारी करमटोली गांव में शनिवार दोपहर को हुए वज्रपात की चपेट में आने से मंगरा परधिया (27 वर्ष) की मौत हो गयी. तत्काल स्थानीय ग्रामीण उसे लेकर कर्रा सीएचसी गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो गये. अब घर में सिर्फ दादी का सहारा है. आपको बता दें कि दो साल पहले बच्चों की मां की मौत हो गयी थी. सीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि मृतक मंगरा परधिया के आश्रितों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.

Jharkhand News, खूंटी न्यूज (शागिर अहमद) : झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के कच्चाबारी करमटोली गांव में शनिवार दोपहर को हुए वज्रपात की चपेट में आने से मंगरा परधिया (27 वर्ष) की मौत हो गयी. तत्काल स्थानीय ग्रामीण उसे लेकर कर्रा सीएचसी गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पिता की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो गये. अब घर में सिर्फ दादी का सहारा है. आपको बता दें कि दो साल पहले बच्चों की मां की मौत हो गयी थी. सीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि मृतक मंगरा परधिया के आश्रितों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.

जानकारी के अनुसार मंगरा मवेशी चराने खेत की ओर गया था. इसी क्रम में वह हल्की बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गया. तत्काल स्थानीय ग्रामीण उसे लेकर कर्रा सीएचसी गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को कर्रा थाना परिसर में रखा गया है. रविवार को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा जायेगा. इधर, मंगरा की मृत्यु के बाद उसके दो छोटे बच्चे अनाथ हो गये. उसका एक पांच साल और दूसरा तीन साल का बच्चा है. बच्चों की मां की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है.

Also Read: दोस्तों के साथ जंगल में शिकार खेलने निकले युवक को नक्सली समझकर लातेहार पुलिस ने मारी गोली, मौत से ग्रामीणों से आक्रोश, मृतक की मां ने लगाया ये आरोप
Undefined
मवेशी चराने गये मंगरा परधिया की वज्रपात ने ली जान, दोनों बच्चे हुए अनाथ, अंचलाधिकारी ने 4 लाख रुपये मुआवजे का दिया आश्वासन 2

अब घर में सिर्फ बच्चों की दादी है. बूढ़ी दादी के कंधे पर दोनों बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी आ गयी है. वहीं मंगरा परधिया के निधन के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. सभी ग्रामीण उनके बच्चे और बूढ़ी दादी के भविष्य को लेकर चिंता जता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि मृतक मंगरा परधिया के आश्रितों को सरकार के प्रावधान के अनुसार चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. तत्काल राहत के लिये परिजनों को राशन उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: JAC 10th 12th Result 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग की क्या है तैयारी, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये अहम निर्देश, कोरोना के कारण रद्द कर दी गयी है परीक्षा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें