धनबाद : कुएं में गिरकर मनईटांड़ के बच्चे की मौत, बचाने कूदे पिता घायल
बेटे को कुएं में गिरने के बाद उसे बचाने के लिए पिता महावीर ने भी तुरंत कुएं में छलांग लगा दी. पिता-पुत्र के कुएं में गिरने की खबर फैलते ही वहां पूजा-मेला घूम रहे लोगों की भीड़ लग गयी.
धनबाद : नॉर्थ लोको टैंक, पंपू तालाब से अपने पिता मनईटांड़ निवासी महावीर के साथ सरस्वती पूजा का मेला देख कर लौट रहे सात वर्षीय बालक युग की बुधवार की शाम वॉच एन वार्ड, रेलवे कॉलोनी के कुएं में गिरने से मौत हो गयी. बेटे को बचाने के लिए पिता ने कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. कुआं में पानी नहीं था. समझा जाता है कि सिर पर चोट लगने से बच्चे की मौत हुई होगी. जानकारी के अनुसार शाम लगभग साढ़े सात बजे घर लौटने के दौरान कुएं के समीप लगे ठेले पर पिता और पुत्र गुपचुप खाने के लिए रुक गये. पहले युग ने गुपचुप खाया. बाद में पिता महावीर अपने बेटे को ठेले के पास कुएं की जगत पर बैठा कर खुद गुपचुप खाने लगे. इसी दौरान खेल-खेल में बच्चा कुएं में गिर गया. यह कुआं बरमसिया मुख्य सड़क के पहले कॉलोनी के निकास द्वार पर है. यहां कुछ ठेले पर गुपचुप, फल आदि बिकते हैं.
लोगों ने पिता-पुत्र को कुएं से निकाल अस्पताल भेजा
बेटे को कुएं में गिरने के बाद उसे बचाने के लिए पिता महावीर ने भी तुरंत कुएं में छलांग लगा दी. पिता-पुत्र के कुएं में गिरने की खबर फैलते ही वहां पूजा-मेला घूम रहे लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र को कुएं से खींच कर बाहर निकाला. बाद में एंबुलेंस से पिता और पुत्र को जोड़ाफाटक रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युग कुमार को मृत घोषित कर दिया. पिता को मामूली चोटें लगी थीं. वह बच्चे के शव को लेकर घर चले गये.
Also Read: धनबाद में हुआ वायु गुणवत्ता में सुधार, नगर निगम ने जारी किया बुलेटिन