9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने-अपने घर में फंदा लगाकर विवाहिता और युवक ने दी जान, मौत के कारण की जांच करेगी पुलिस

कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया गांव में एक विवाहिता और एक युवक ने रविवार की रात अपने -अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना को लोग दोनों में प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे है. मनिहारी के बौलिया निवासी इंदल कुमार ( 21 ) पिता महेश मंडल और सुषमा देवी पति रोहित रविदास अपने - अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की.

कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया गांव में एक विवाहिता और एक युवक ने रविवार की रात अपने -अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना को लोग दोनों में प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे है. मनिहारी के बौलिया निवासी इंदल कुमार ( 21 ) पिता महेश मंडल और सुषमा देवी पति रोहित रविदास अपने – अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की.

मृतक महिला अपने मायके में रहती थी. महिला को एक डेढ वर्ष का पुत्र भी है. महिला का पति दिल्ली में मजदूरी करता है. बौलिया सरपंच तस्लीम आरिफ ने बताया कि आज सुबह जानकरी मिली कि दोनों ने आत्महत्या कर लिया है. ग्रामीण बताते है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था. घटना की जानकारी मिलने पर मनिहारी थानाध्य रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह पहुंचे.

Also Read: मधुबनी हत्याकांड: करणी सेना पर भड़के पप्पू यादव, कहा- बाहर से आकर फैलाई अराजकता, नहीं करेंगे बर्दाश्त

मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने दोनों के बीच प्रेम प्रसंग मामले में बताया कि जांच के बाद ही यह बता पाएंगे. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें