22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manike Mage Hithe फेम योहानी का बॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में ‘मनिके मगे हिते’ का गाएंगी हिन्दी वर्जन

श्रीलंका की सिंगर योहानी बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' से डेब्यू करने जा रही है. फिल्म में मनिके मगे हिते' पॉपुलर गाने का हिन्दी वर्जन होगा और इसे योहानी गाने वाली है.

श्रीलंका की सिंगर योहानी इन दिनों अपने गाने ‘मनिके मगे हिते’ (Manike Mage Hithe) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. हर तरफ सिर्फ यही सॉन्ग सुनाई देता है. इस सॉन्ग पर अबतक कई सारे रील्स बन चुके है. अब योहानी इस सॉन्ग का हिन्दी वर्जन अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) के लिए गानेवाली हैं.

‘मनिके मगे हिते’ सॉन्ग की लोकप्रियता इतनी है कि इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा. कई सेलेब्स ने इस सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. अब योहानी के फैंस को जानकार खुशी होगी कि वो भूषण कुमार और इंदर कुमार की फिल्म थैंक गॉड से डेब्यू करने जा रही है. इस फिल्म में Manike Mage Hithe  का हिन्दी वर्जन वो गाने वाली है.

योहानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है औऱ लिखा है कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित है. उन्होंने एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वो इंद्र कुमार के साथ दिख रही है. वहीं, फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत मुख्य भूमिका निभाने वाले है.

Also Read: Indian Idol 12 में वापस नहीं लौटने पर विशाल डडलानी ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये वजह

सिंगर योहानी ने इसपर बात करते हुए कहा कि, ”मुझे यहां पर काफी सारा प्यार और सपोर्ट मिला है. मैं भूषण कुमार, इंदर कुमार और थैंक गॉड की पूरी टीम की आभारी हूं जो फिल्म में मेरे गाने के हिंदी वर्जन को प्रेजेंट करेंगे. तनिष्क बागजी इस पॉपुलर सॉन्ग को कंपोज करेंगे और इसके बोल रश्मि विराग लिख रही है. इससे पहले योहानी सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में नजर आई थी. सलमान और योहानी साथ में सुपरहिट सॉन्ग को दोहराते नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें