Loading election data...

मणिपुर चुनाव 2022: कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास का आरोप,भाजपा ने अफस्पा को ‘संगठित हिंसा’ कानून में बदला

मणिपुर चुनाव 2022: मणिपुर के कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी और उसे 60 सदस्यीय विधानसभा में करीब 35-40 सीटें मिलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 11:45 AM

नई दिल्ली : मणिपुर में कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने भाजपा पर अफस्पा को संगठित हिंसा कानून में बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संगठित हिंसा कानून को निरस्त करना ही मणिपुर में असली मुद्दा है, लेकिन भाजपा लोगों की मांग और विचार का सम्मान नहीं कर रही है. इसके साथ ही, कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र में संगठित हिंसा कानून को लेकर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया.

मणिपुर के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मीडिया से बातचीत के दौरान वादा किया कि मणिपुर में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वह सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून या अफस्पा को निरस्त करने के लिए काम करेगी. इसके साथ ही, उन्होंने उन सुझावों को खारिज कर दिया कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा न करने से मणिपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह समेत कई सक्षम नेता हैं. सिंह सक्रिय हैं और राज्य के नेतृत्व के लिए बहुत मजबूत चेहरा हैं.

मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

मणिपुर के कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी और उसे 60 सदस्यीय विधानसभा में करीब 35-40 सीटें मिलेंगी. उन्होंने दावा किया कि एन बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बहुत मजबूत है, क्योंकि वह एक भी चुनावी वादा पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता वाला राज्य है. यहां लगातार तीन बार कांग्रेस सरकार रही है, जो दिखाता है कि राज्य में कांग्रेस की नींव मजबूत है. भाजपा जनादेश से सत्ता में नहीं आई, बल्कि एक तरह का प्रबंधन करके आई और अवैध रूप से अब भी सत्ता में बनी हुई है.

अफस्पा पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा मुद्दा

अफस्पा के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर दास ने कहा कि पूरे पूर्वोत्तर में यह बहुत बड़ा मुद्दा है. खासतौर से नगालैंड की घटना के बाद जिसमें नागरिक मारे गए थे. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से अफस्पा का दुरुपयोग था. वह नगालैंड की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जिसमें सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मणिपुर में भी यह बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस ने इस कानून को निरस्त करने का रुख अपनाया है.

Also Read: पंजाब के बाद मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव की तारीखें बदलीं, अब 28 फरवरी और 5 मार्च को होगी वोटिंग
पूर्वोत्तर में अफस्पा निरस्त करने में ही भलाई

उन्होंने कहा कि मणिपुर समेत पूरे पूर्वोत्तर में अफस्पा को हटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने यह कानून तब निरस्त क्यों नहीं किया, जब वह सत्ता में थी? इसके जवाब में भक्त चरण दास ने कहा कि उग्रवाद के मुद्दे के कारण वह अलग वक्त था. उन्होंने कहा कि अब क्या हो रहा है? वे दावा कर रहे हैं कि हमने शांति बहाल की है तो आप यह कानून निरस्त क्यों नहीं कर देते?

Next Article

Exit mobile version