Mann ki Baat 100 Episode : सुदर्शन पटनायक ने सात टन रेत का इस्तेमाल कर बनाई 8 फुट ऊंची कलाकृति
पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले जाने-माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर कई रेडियो के साथ प्रधानमंत्री की एक कलाकृति बनाई है. पटनायक ने लगभग सात टन रेत का इस्तेमाल कर 100 रेडियो के साथ प्रधानमंत्री की आठ फुट ऊंची रेत की कलाकृति तैयार की.
Mann ki Baat 100 Episode : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के प्रसारण से पहले जाने-माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर कई रेडियो के साथ प्रधानमंत्री की एक कलाकृति बनाई है. पटनायक ने लगभग सात टन रेत का इस्तेमाल कर 100 रेडियो के साथ प्रधानमंत्री की आठ फुट ऊंची रेत की कलाकृति तैयार की. पटनायक के रेत कला विद्यालय के छात्रों ने कलाकृति को पूरा करने में उनकी मदद की.
100वीं कड़ी का किया जाएगा प्रसारण
‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को किया जाएगा. ऐसे में बातचीत के क्रम में सुदर्शन पटनायक ने कहा कि इससे पहले भी मैंने कार्यक्रम के लिए रेत की कुछ कलाकृतियां बनाई थीं. जानकारी हो कि साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मन की बात प्रोग्राम का आज 100वां एपिसोड है. 100वें Episode को लेकर देशभर में खास तैयारियां की गई हैं.
कॉन्क्लेव का भी किया गया था आयोजन
मन की बात कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए एक कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया गया था, जिसमें दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. यह भी बताया जा रहा है कि मन की बात की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. 11 बजे से मन की बात की ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को अविस्मरणीय बनाने के लिए राजभवन के दरबार हॉल में तैयारी की गयी है. रांची स्थित सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभागों यथा आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजभवन में मन की बात के इस एपिसोड की स्क्रीनिंग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने पर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है.