मन की बात का 100वां एपिसोड: उत्सव-सा माहौल, पाकुड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 300 बूथों पर सुना
भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक उत्सव बन गया है. कार्यक्रम को बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में राजनीति से अलग हटकर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों, प्रतिभाओं, इनोवेशन, उदाहरण, बदलावों की चर्चा करते आ रहे हैं.
पाकुड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम मन की बात का रविवार को 100वां एपिसोड पूरा हुआ. झारखंड के पाकुड़ जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए तैयारी कर रखी थी. तीन विधानसभा क्षेत्र के 300 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात को सामूहिक रूप से सुना. भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-262 पर कार्यकर्ताओं के साथ पीएम की मन की बात कार्यक्रम को सुना.
भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक उत्सव बन गया है. कार्यक्रम को बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में राजनीति से अलग हटकर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों, प्रतिभाओं, इनोवेशन, उदाहरण, बदलावों की चर्चा करते आ रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं, जो गुमनाम रहकर समाज की सेवा में योगदान दे रहे हैं. समाज और देश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पार्टी के जिला पदाधिकारियों को विभिन्न बूथों का प्रभार दिया गया था. कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फिका हसन, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, शीला रानी हेंब्रम, विजय भगत, पंकज साह, अनुग्रहित प्रसाद साह, नप की पूर्व अध्यक्ष सम्पा साहा, दुर्गा मरांडी, हिसाबी राय आदि ने विभिन्न बूथों पर पहुंच मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड कार्यकर्ताओं के साथ सुना.