Loading election data...

हरियाणा में भी बनेगा फिल्म सिटी, मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 50 से 100 एकड़ जमीन उपलब्ध करायेगी सरकार

Film City In Haryana मुंबई और यूपी के बाद हरियाणा में भी एक फिल्म सिटी विकसित करने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को साफ संकेत दिये है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य सरकार हरियाणा में एक फिल्म सिटी खोलने पर विचार कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए 50 से 100 एकड़ तक जमीन मुहैया करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 10:15 PM

Film City In Haryana मुंबई और यूपी के बाद हरियाणा में भी एक फिल्म सिटी विकसित करने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को साफ संकेत दिये है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि राज्य सरकार हरियाणा में एक फिल्म सिटी खोलने पर विचार कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए 50 से 100 एकड़ तक जमीन मुहैया करायी जायेगी.

गौर हो कि हरियाणा में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर पहले से ही कयास लगाये जा रहे थे. इस बीच, शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से इस मामले पर खुलकर सामने आने के बाद मुंबई और यूपी के बाद अब हरियाणा में भी एक फिल्म सिटी विकसित करने को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संकेत देते हुए यह भी साफ कर दिया है कि राज्य सरकार को फिल्म सिटी के लिए जमीन आवंटित करने में कोई परेशानी नहीं है और वह इस प्रोजेक्ट के लिए 50 से 100 एकड़ के क्षेत्र में फैली भूमि मुहैया करायेगी. जानकारी के मुताबिक, करीब दो वर्ष पूर्व गुड़गांव में हरियाणा की फिल्म पॉलिसी लॉन्च किया गया था.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से गौतमबुद्धनगर के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के रबूपुरा व जेवर क्षेत्र में एक फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण की ओर से एक हजार एकड़ में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी के निर्माण कराने की योजना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर महाराष्ट्र और योगी सरकार के मंत्रियों व राजनेता के बीच लंबे समय तक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा था. बताया जाता है कि यूपी और हरियाणा में फिल्मी सिटी बनने से उत्तर भारत के कलाकारों और इससे जुड़े प्रोफेशनल को काफी फायदा मिलेगा.

Also Read: School Reopening In Mumabi : बीएमसी के क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version