Loading election data...

मनोज बाजपेयी के पिता का 83 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

मनोज बाजपेयी के पिता का आज सुबह निधन हो गया. उनके पिता काफी लंबे समय से बीमार थे और उनकी उम्र 83 साल थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 1:10 PM

Manoj Bajpayee Father Passes Away: बॉलीवुड के फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी और वेब सीरीज द फ़ैमिली मैन से तारीफ बटोरने वाले मनोज बाजपेयी के पिता का निधन हो गया. उनके पिता राधाकांत बाजपेयी की उम्र 83 साल थी. आज सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो काफी समय से बीमार थे. एक्टर ने कुछ दिन पहले दिल्ली में अपने बीमार पिता के साथ रहने के लिए अपनी शूटिंग भी रोक दी थी.

मनोज बाजपेयी के पिता के निधन के खबर के बारे में डायरेक्टर अविनाश दास ने ट्वीट कर जानकारी दी. अविनाश दास ने लिखा, मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे. उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं. यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी. बड़े धीरज वाले आदमी थे. बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा. मामूली बाने में बड़े आदमी थे. नमन. श्रद्धांजलि.

द फ़ैमिली मैन फेम एक्टर मनोज बाजपेयी अपने पिता के दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज केरला में अपने आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई.

Also Read: आमिर खान की बेटी Ira Khan को इस वजह से होती है शर्मिंदगी, स्टारकिड ने लेटेस्ट वीडियो में किया खुलासा

फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले ही मनोज बाजपेयी डायल 100 में नजर आए थे. डायल 100 जी5 पर रिलीज हुई थी और इसमें मनोज के अलावा साक्षी तंवर और नीना गुप्‍ता ने मुख्य भूमिका निभाया था. वहीं, बता दें कि एक्टर ने अबतक कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर, सूरज पे मंगल भारी, भोंसले, सत्या, अलीगढ़, स्पेशल 26 शामिल है.

Also Read: Bigg Boss 15: अफसाना खान ने शादी और प्यार को लेकर सलमान खान से पूछ लिया ये सवाल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

Next Article

Exit mobile version