मनोज बाजपेयी को अपने लुक्स की वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन, इन लोगों का बर्ताव याद कर छलका एक्टर का दर्द

मनोज बाजपेयी ने संघर्ष के शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान कास्टिंग असिस्टेंट्स का उनके साथ कैसा बिहेवियर रहता था.

By Divya Keshri | May 30, 2023 5:46 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों सिर्फ एक बंदा (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai) मूवी को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं. मनोज की ये मूवी कुछ दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज हुई है. भले ही आज मनोज दमदार एक्टर माने जाते हैं, लेकिन कभी उन्हें अपने लुक्स के कारण बॉलीवुड में रिजेक्शन झेलना पड़ा था. एक इंटरव्यू में एक्टर ने इसपर खुलकर बात की.

मनोज बाजपेयी को झेलना पड़ा था रिजेक्शन

मनोज बाजपेयी ने संघर्ष के शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना किया है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दौरान कास्टिंग असिस्टेंट्स का उनके साथ कैसा बिहेवियर रहता था. एक्टर ने बताया, चेहरे पर ही बोल देते थे. वैसे अच्छा हुआ बोल देते थे, मौका नहीं दिया सोच के कभी बड़ा हीरो बनूंगा. लोग कमेंट करते थे कि आप ना तो हीरो लगते हैं और ना ही विलेन. इसलिए वो हमेशा मुझे खलनायक के सहायक के रूप में रखते थे, हीरो के दोस्त के रूप में भी नहीं.

इतने करोड़ के मालिक है मनोज बाजपेयी?

आज तक के साथ एक इंटरव्यू में, मनोज से उनकी नेटवर्थ के बारे में पूछा गया था. उन्होंने 170 करोड़ पर कहा, “बाप रे बाप! अलीगढ़ और गली गुलियां करके? बिल्कुल नहीं है पर हां इतना जरूर है भगवान की दया से कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा, “मैं दक्षिण मुंबई का नहीं हूं, ना बांद्रा का हूं. मैं अभी भी लोखंडवाला, अंधेरी में रहता हूं. मैं हमेशा कहता हूं कि मैं सिनेमा, इस फिल्म इंडस्ट्री के बीच में नहीं हूं. मैंने ये चुना कि मैं फिल्म इंडस्ट्री की बाउंड्री पर बैठा हूं. ये मेरा चुनाव रहा है. पसंद मैंने बनाया है.”

Also Read: रणबीर कपूर नहीं बॉलीवुड का ये एक्टर सौरव गांगुली की बायोपिक में आएंगे नजर, क्रिकेटर ने दी हरी झंडी!

Exit mobile version