मनोज चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
पलामू मनोज चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय की मौत हो चुकी है. परिजनों ने इसके लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.
पलामू : पलामू जिले के चैनपुर थाना के कल्याणपुर गांव निवासी मनोज चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय चौधरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर मिल रही है. परिजनों ने पुलिस को ही इसके लिए जिम्मेदारा बताया है. उनका कहना है कि पुलिस कस्टडी के दौरान अजय चौधरी के साथ जमकर मारपीट की गयी. जिसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. हालत बिगड़ी तो उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस जानबूझकर रिम्स ले गयी, ताकि किसी प्रकार का हंगामा न हो. आपको बता दें कि मनोज चौधरी की हत्या 26 मार्च की रात 10:00 बजे हुई थी. हत्या का मुख्य आरोपी अजय चौधरी को बताया गया था. वह रिश्ते में मनोज का सगा भतीजा था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मनोज की उसके सगे भतीजे ने अजय चौधरी ने 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिनों के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस व एक 8 इंच की लंबी कैंची मिली थी. पुलिस ने उसे मेदिनीनगर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था तब लेकर वह आज तक पुलिस की कस्टडी में था.
Also Read: वाहन चेकिंग के दौरान पलामू और जमशेदपुर से बरामद हुए लाखों रुपये कैश, पुलिस कर रही है पूछताछ