UP Chunav 2022: जनता ने सीएम योगी का बुलडोजर बाबा और अखिलेश यादव का टोंटी चोर नाम रखा है- मनोज तिवारी
UP Chunav 2022: लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने गोरखपुर शहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ के पक्ष में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.
UP Chunav 2022: लोकसभा सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने शहर विधानसभा के असुरन चौराहे से गोलघर काली मंदिर तक लोगों से जनसंपर्क किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए वोट मांगे. मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि योगी जी का नाम जनता ने बुलडोजर बाबा रखा है और अखिलेश यादव का नाम टोंटी चोर रखा है. इससे ही पता चल जाता है कि किसके चेहरे की हवाई उड़ी हुई है और किसके पक्ष में उत्तर प्रदेश की जनता खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मोदी और योगी का डबल इंजन बा.
पहले लोग गुंडे माफियाओं से डरते थे, आज गुंडे माफिया सरकार से डरते हैं- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि योगी जी ने 24 करोड़ उत्तर प्रदेशवासियों को ऐसा समय दिया कि जहां पहले लोग गुंडे माफियाओं से डरते थे, आज गुंडे माफिया सरकार से डरते हैं. योगी आदित्यनाथ ने 5 वर्षों में ऐसा उत्तर प्रदेश दिया, जहां बिना कट मनी लगाए जनता को उनके घर तक अनाज मिलता है, इलाज मिलता है, घर मिलता है, शौचालय मिलता है. गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये मिलता है, 24 घंटे जनता को बिजली मिलती है. पिछली सरकार के समय अगर ट्रांसफार्मर जल जाता था तो लोग चंदा लगाकर ट्रांसफार्मर बनवाते थे.
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में मनीष सिसोदिया बोले- बिजली के बिल जीरो करना सपा-भाजपा को नहीं आता
यूपी में बदलाव हो रहा है- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर सज रहा है. गोरखपुर की सड़कें कल किस स्थिति में थी और आज किस स्थिति में हैं, आप खुद देखें. ऐसी स्थिति पूरे उत्तर प्रदेश में है. गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक, देवरिया से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक एक ही भाषा है. उत्तर प्रदेश का ऐसा भाग्य सजता किसी ने नहीं देखा था. फिर भी हम कहते हैं, हमने कुछ कार्य कर लिए हैं, अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उसके लिए हमें जनता एक मौका और दे, जहां पर मोदी प्रधानमंत्री हो और योगी प्रदेश के मुख्यमंत्री हों.
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर में मेट्रो चलाने का वादा सीएम योगी ने पूरा नहीं किया- सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव
अखिलेश यादव पर मनोज तिवारी ने साधा निशाना
इस सवाल पर कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि तीन चरणों का जो मतदान हुआ है, उसमें बीजेपी का पत्ता साफ है, इस सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि योगी का नाम जनता ने रखा है बुलडोजर बाबा और जनता ने ही अखिलेश का नाम रखा है टोंटी चोर. इन दोनों में ही पता चल जाता है कि किसके चेहरे की हवाई उड़ी हुई है और किस के फेवर में उत्तर प्रदेश की जनता खड़ी हो रही है.
यूपी में योगी और मोदी का डबल इंजन सरकार बा- मनोज तिवारी
इस सवाल पर कि यूपी में का बा, मनोज तिवारी ने कहा कि जिस यूपी में राम हैं, जिस यूपी में कृष्ण हैं, जिस यूपी में महादेव हैं, जिस यूपी में गोरखनाथ बाबा हैं, उसको अगर कोई पूछ रहा है कि यूपी में का बा तो यह उत्तर प्रदेश के अपमान है. बाकी तो उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी का डबल इंजन की सरकार बा.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर