जामताड़ा का मंसूर अंसारी लोहरदगा में चला रहा था फर्जी सेवा सदन पॉलिक्लीनिक, छापामारी की भनक लगते ही सीरियस मरीजों को बंद कर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर बारीडीह में संचालित फर्जी सेवा सदन पॉलिक्लीनिक में सोमवार को जिला प्रशासन के आदेश पर प्रखंड प्रशासन तथा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापामारी की गई. छापामारी की सूचना पाकर सेवा सदन का संचालक मंसूर अंसारी इलाज के लिए भर्ती चार मरीजों को बंद कर फरार हो गया. इन मरीजों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये जामताड़ा जिले का रहने वाला है.
Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर बारीडीह में संचालित फर्जी सेवा सदन पॉलिक्लीनिक में सोमवार को जिला प्रशासन के आदेश पर प्रखंड प्रशासन तथा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापामारी की गई. छापामारी की सूचना पाकर सेवा सदन का संचालक मंसूर अंसारी इलाज के लिए भर्ती चार मरीजों को बंद कर फरार हो गया. इन मरीजों को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये जामताड़ा जिले का रहने वाला है.
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो को सूचना मिली थी कि कुड़ू प्रखंड के मिल्लत नगर बारीडीह में सेवा सदन पॉलिक्लीनिक के नाम पर फर्जी क्लीनिक का संचालन हो रहा है तथा संचालक मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए पैसा वसूली कर रहा है. सूचना के बाद एसडीओ अरबिंद कुमार लाल के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी पियूषा शालिनी डोना मिंज तथा अनुराधा कुमारी, ड्रग्स इंस्पेक्टर अमित कुमार, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह तथा थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में सोमवार सुबह 12 बजे बारीडीह में संचालित सेवा सदन पॉलिक्लीनिक में छापामारी के लिए टीम पहुंची. इससे पहले ही सेवा सदन संचालक मंसूर अंसारी सेवा सदन में भर्ती चार मरीजों को बाहर से ताला बंद करके भाग निकला. प्रशासन मौके पर पहुंची तब सेवा सदन बाहर से बंद था.
प्रशासन द्वारा जब ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया गया तो अंदर का नजारा देख प्रशासन के होश उड़ गए. दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद थाना प्रभारी अनिल उरांव तथा सअनि संजय कुमार ने आरोपी को कुड़ू थाना क्षेत्र टाटी – कैरो मुख्य पथ पर दोबा टाकू पतरा से हिरासत में लिया. प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो चार गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज बबलू मुंडा ( धमधमिया ककरगढ़ ), रेहाना खातुन ( पंडरा ), अबुल पवरियां ( मकांदू ) तथा फिरोज अख्तर ( चेटर ) अंदर बेड में पड़े हुए थे. सभी की सांस फूल रही थी. बीडीओ मनोरंजन कुमार सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने तत्काल सिविल सर्जन को इसकी सूचना दी तथा दो एम्बुलेंस की मांग की. चारों मरीजों की हालत बेहद खराब थी. सभी को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
छापामारी में भारी मात्रा में दवा, इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया है. सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि की ऐसी दवा बरामद की गई है जो आईसीएमआर के द्वारा अधिकृत नहीं है. सेवा सदन पॉलिक्लीनिक के संचालक के पास किसी प्रकार की चिकित्सकीय डिग्री नहीं है और ना ही दवा का नाम बता पा रहा है. आरोपी संचालक मंसूर अंसारी, एक महिला हिरही के देवकी दोहरा तथा तीन नर्स को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. सेवा सदन पॉलिक्लीनिक को सील करते हुए कुड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra