12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghost Town: इतने साल तक अमेरिका के कई शहर बन जाएंगे घोस्ट टाउन, जानें वजह

United States Ghost Cities: संयुक्त राज्य अमेरिका के हजारों शहर साल 2100 तक भूतिया कस्बों में तब्दील हो जाएंगे. इसका खुलासा एक स्टडी में हुआ है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.

United States Ghost Cities: अमेरिका, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) कहा जाता है, उत्तरी अमेरिका में स्थित एक बड़ा देश है जो कि 50 राज्यों, एक संघीय क्षेत्र और कई उपनगर पर मुख्यत: बना हुआ है. इसकी राजधानी वाशिंगटन डीसी है, जबकि सबसे बड़ा शहर न्यूयॉर्क है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी आएगा जब अमेरिका के हजारों शहर भूतिया कस्बों में तब्दील हो जाएंगे. यह सोचकर आपकी रूह जरूर कांप उठी होगी. इसका खुलासा एक स्टडी में हुआ है. जिसमें बताया गया है कि अमेरिका के हजारों शहर साल 2100 तक भूतिया कस्बों में बदल जाएंगे. आइए जानते हैं विस्तार से.

जानें क्या है वजह

एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि अमेरिका के हजारों शहर 2100 साल तक भूतिया कस्बों में बदल चुका होगा. इसके पीछे का कारण यहां होने वाले जलवायु परिवर्तन, आबादी में कमी आदि है. खुलासा तो यह भी हुआ है कि कई शहर जो आज इतने खूबसूरत और आबाद दिख रहे हैं, वो एक समय खाली हो चुके होंगे. इन सहरों में बचेंगी सिर्फ इमारतें, सड़कें, बिजली के खंभे लेकिन एक भी इंसान नहीं बचेंगे.

Undefined
Ghost town: इतने साल तक अमेरिका के कई शहर बन जाएंगे घोस्ट टाउन, जानें वजह 5
Also Read: ये हैं सिक्किम में घूमने की बेस्ट जगहें  ऐसा होगा अमेरिका का हाल

एक नई स्टडी में पाया गया है कि इस सदी के अंत तक अमेरिका के करीब 30 हजार शहरों में आधे तो खाली हो चुके होंगे. जिससे यहां की आबादी में 12 से 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसा नहीं कि यहां इंसान पैदा नहीं होंगे. लेकिन वो सभी लोग ऐसे जगह चले जाएंगे जहां का मौसम बेहदतर हो, जहां रोजगार हो और खाना मिले.

Undefined
Ghost town: इतने साल तक अमेरिका के कई शहर बन जाएंगे घोस्ट टाउन, जानें वजह 6
अमेरिका में आएंगी कई तरह की आपदाएं

शोध में यह भी पाया गया है कि अमेरिका के इन शहरों में जलवायु परिवर्तन इतना तेजी से होगा कि लोग कुछ समझ नहीं पाएंगे. जितनी तेजी से अभी यहां का मौसम बदल रहा है, उस हिसाब से आने वाले सालों में यहां कई तरह की आकस्मिक प्राकृतिक आपदाएं भी आएंगी.

Undefined
Ghost town: इतने साल तक अमेरिका के कई शहर बन जाएंगे घोस्ट टाउन, जानें वजह 7
Also Read: नेपाल कब जाना चाहिए? जब भी जाएं घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें, जानें कैसे पहुंचे यहां लोगों को करना होगा शहर खाली

मौसम बदलने के साथ-साथ इसका असर यहां होने वाली फसलों की पैदावार और अन्य रोजगारों पर पड़ेगा. अमेरिका के कई शहरों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिलेगा. जिसके कारण लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ रहने की दिक्कत होगी. यहीं कारण होगा कि यहां के लोग दूसरे शहर में बसना शुरू कर देंगे. गौरतलब है कि ऐसे हालात 2021 में मिसीसिप्पी के जैक्सन इलाके में देखने को मिला था.

किसने किया है शोध
Undefined
Ghost town: इतने साल तक अमेरिका के कई शहर बन जाएंगे घोस्ट टाउन, जानें वजह 8

बताते चलें कि शिकागो की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय में सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट उत्तर सूत्रधार ने अपने दो साथियों लॉरिन स्पीयरिंग और सिबिल डेरिबल के साथ मिलकर यह स्टडी की है. जिसमें यह भी बात सामने आई है कि इलिनॉय में भी आबादी शिफ्ट होगी. यहां पर सबसे पहले  यातायात की दिक्कत आएगी. इसके बाद इन लोगों ने अपनी स्टडी को अमेरिका के 50 राज्यों में किया और जनसंख्या डेटा का पिछले 20 साल का ट्रेंड देखा. जिसके बाद इसे दो भाग में बांटा गया. जिसमें पाया गया है आने वाले भविष्य में यहां पर जलवायु संबंधी समस्या होगी. जिसके कारण लोग इस शहरों से दूसरी जगह शिफ्ट होंगे और देखते ही देखते साल तक 2100  अमेरिका पूरी तरह से खाली हो जाएगा.

Also Read: नॉर्थ ईस्ट घूमने का बना रहे हैं प्लान तो IRCTC लाया है एक शानदार टूर पैकेज, जानें किराया और पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें