9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के जालौन में आग का तांडव, कई घरों में लगी आग, 6 मवेशियों की जलकर मौत, ग्रामीणों की मदद से पाया गया काबू

यूपी के जालौन में कूड़े से निकली चिंगारी ने एक घर को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. और चार घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है आग लगने से घरों में बंधी करीब छह बकरियों की जलकर मौत हो गई.

जालौनः गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच यूपी के जालौन से बड़ी खबर सामने आई है. जहां कूड़े से निकली चिंगारी ने एक घर को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. और चार घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है आग लगने से घरों में बंधी करीब छह बकरियों की जलकर मौत हो गई. इसके साथ ही एक मवेशी बुरी तरह से झुलस गया.

आग लगने से लोगों में दहशत

आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें पूरा मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शंकरपुर का है.

तेज हवाओं के कारण लगी भीषण आग

दरअसल संतोष राजपूत पुत्र कृपाराम के कच्चे घर में कूड़े से निकली चिंगारी से आग लग गई. इस दारौन तेज हवाओं के कारण यह आग बढ़ गई. और चार घरों में एक साथ आग लग गई. हुए आग लगने की सूचना मिली ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए. और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई.

Also Read: जालौन: पुलिस कांस्टेबल की हत्या में वांछित दोनों अपराधी मुठभेड़ में ढेर, इंस्पेक्टर के हाथ में लगी गोली
आग लगने से 6 बकरियों की मौत

आग लगने से संतोष राजपूत की 6 बकरी की मौत हो गई. साथ ही घर में राख लाखों का समान जलकर राख हो गया. जबकि दूसरी ओर आग लगने से करण सिंह की एक भैंस झुलस गई. वहीं पड़ोस के रहने वाले तुलाराम और कमलेश का भी घर जलकर राख हो गया. हालांकि आग की सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल अधिकारी अभी आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं. आग लगाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें