फोर्थ लाइन में मरम्मत के काम की वजह से 12 दिनों तक कई लोकल ट्रेनें रद्द, यात्रियों की परेशानी बढ़ी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा व सियालदह लाइन में आज से 12 दिनों के लिए कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है . रेलवे के अनुसार बारुईपुर से चंदनपुर शाखा के बीच फोर्थ लाइन में मरम्मत का काम किया जायेगा.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा व सियालदह लाइन में आज से 12 दिनों के लिए कई लोकल ट्रेनों (Local Train) को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डायवर्ट कर दिया गया है . रेलवे के अनुसार बारुईपुर से चंदनपुर शाखा के बीच फोर्थ लाइन में मरम्मत का काम किया जायेगा. इसके तहत दूरदराज की एक्सप्रेस ट्रेनों की रूट को बंडेल से डायवर्ट कर दिया जायेगा. ऐसे में यात्रियों की परेशानियां एक बार फिर बढ़ने वाली है . खासतौर पर ऑफिस जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की माने तो रेलवे के लोकल ट्रेन बंद करने से अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर से अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों का मददगार काॅलेज छात्र को दबोचा
कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को भी किया जायेगा डायवर्ट
आगामी 7 से लेकर 11 नवम्बर के बीच बंद रहेगी ये लोकल ट्रेनें : हावड़ा-चंदनपुर लोकल, हावड़ा-बर्दवान-हावड़ा लोकल.
आगामी 11 से लेकर 17 नवम्बर तक बंद होगी ये लोकल ट्रेनें : रविवार को छोड़कर हावड़ा-बारुईपाड़ा-हावड़ा लोकल, हावड़ा-गुड़ाप लोकल, सियालदह-बारुईपाड़ा-सियालदह लोकल, हावड़ा-मशाग्राम-हावड़ा लोकल.
7 से लेकर 17 नवम्बर तक डायवर्ट होंगी ये ट्रेनें
12 नवम्बर को 15235 डाउन द्वारभागा-हावड़ा सप्ताहिक एक्सप्रेस, 11 नवम्बर को 12328 डाउन देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 16 नवम्बर 13148 डाउन न्यू कूचबिहार-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस, 9 व 16 नवम्बर को 15272 डाउन मुज्जफरपुर-हावड़ा जनसाधाहरण एक्सप्रेस, 8, 9, 12, 13 व 16 नवम्बर को 12370 डाउन-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस.
इन ट्रेनों को किया जायेगा नियंत्रित
आगामी 16 नवम्बर 12308 डाउन जोधपुर-हावड़ा सुपरफाट एक्सप्रेस को 20 मिनट के लिए नियंत्रित होगा. 22214 डाउन शालीमार-पटना दुरंत एक्सप्रेस को 10 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा. आगामी 8, 9, 11 व 12 नवम्बर को 13148 डाउन न्यू कूचबिहार-सियालदह उत्तरबंग एक्सप्रेस को 15 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जल्द कार्य होगा पूरा
रेलवे अधिकारियों का कहना है कई लोकट ट्रेनों काे रद्द किया गया है लेकिन हमारा प्रयास है कि हमलोग जल्द ही लोकल ट्रेन परिसेवा को सामान्य कर दें. कार्य शुरु कर दिया गय है और कौन सी ट्रेनें रद्द रहेगी इसकी जानकारी भी यात्रियों को लगातार दी जा रही है.