Jharkhand News: स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ विजय शंकर ने बुधवार को चतरा के इटखोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान डॉ आर्यन कुमार चैतन्या, डॉ अजित कुमार और डॉ अशोक कुमार समेत कई कर्मी अनुपस्थित पाये गए, सभी का उपस्थित पंजी में अनुपस्थित दर्ज किया गया. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को दवा का सूची प्रकाशित करने को कहा. वहीं, शौचालय की गंदगी देख नाराज हुए,
फार्मासिस्ट की जगह एएनएम देती है दवा
क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ शंकर ने ओपीडी और प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा कोरोना के तैयारी की समीक्षा की. कोविड के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को चालू कर देखा. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की. ओपीडी में फार्मासिस्ट की जगह एएनएम द्वारा मरीजों को दवा दिये जाने पर खेद प्रकट किया.
इस अस्पताल की कमियों को दूर करने का होगा प्रयास
इस मौके पर डॉ शकर ने कहा कि यह नियमित भ्रमण है. कई तरह की विसंगतियां पाई गयी है. जिसे सुधार करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान में है. बड़ी आबादी को बुनियादी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिले. इसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है. जो कमियां है उसमें सुधार की जायेगी.
दंत चिकित्सक ने अपनी बात रखी
मौके पर उपस्थित दंत चिकित्सक शालिनी शर्मा से उन्होंने मरीज और उसे मिलने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी ली. दंत चिकित्सक ने उन्हें दंत एक्सरे मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध की.
झूठ पकड़ा गया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने झूठा बहाना बनाकर गायब होने वाले कर्मियों के मामले को पकड़ा. स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मारूफ खान ने अपने अवकाश का आवेदन 26 दिसंबर की तारीख में लिखा था जबकि 27 दिसंबर को उनका उपस्थिति दर्ज दर्शाया गया है. इसके अलावा नेत्र सहायक कृष्ण कुमार की रात्रि ड्यूटी दर्शाया गया है जबकि नेत्र जांच दिन में होता है. उक्त कर्मी शंभु कुमार रवि (बीएएम), बीडीएम आरती कुमारी, एनएलई विकास कुमार, बीडीएस जितेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट मोहम्मद तनवारुल हक, जीएनएम पवन कुमार, एमपीडब्ल्यू सतीश कुमार, एमडब्ल्यूए हिरामन साहू अनुपस्थित थे.