झारखंड : खरसावां में कई युवाओं ने थामा आजसू का दामन, ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने पर जोर

खरसावां में कई युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर आयोजित बैठक में पार्टी नेताओं ने ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. वहीं, मिशन 2024 को लेकर घर-घर पहुंचने पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 8:12 PM

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के आरसीडी गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें. राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते कहा कि मुख्यमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि जिन गुमान के साथ जोहार यात्रा पर निकले थे, उसे बंद क्यों कर दिया गया. जोहार यात्रा का आधार क्या था? सच यह है कि 1932 का वादा करके 2023 लागू कर दिया गया.

हेमंत सरकार पर राज्य का नहीं हुआ अपेक्षित विकास

उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार गठन को साढ़े तीन साल से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हो सका. उन्होंने सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि शिक्षा, हरियाली और विकास का सपना आजसू पार्टी ही पूरा कर सकती है.

कई युवाओं ने थामा आजसू का दामन

बैठक में कुलदीप बोईपाई व बासुदेव साहू के नेतृत्व में अलग-अलग राजनीतिक दलों के कई युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. सभी को जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में लक्ष्मी तांती को ओबीसी महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष, तपन प्रधान को खरसावां प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष और मो लुकमान को खरसावां पंचायत अध्यक्ष चुना गया.

Also Read: बीजेपी की परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बोले- झारखंड का विकास जरूरी

संगठन को ग्रास रूट पर मजबूत करने पर जोर

बैठक में मुख्य रूप से ग्रास रूट पर संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. युवाओं को संगठन से जोड़ने, जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करने तथा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी.

राज्य सरकार के नीति एवं नियत की कमी : सत्य नारायण महतो

वहीं, बैठक में पहुंचे आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सत्य नारायण महतो ने कहा कि राज्य सरकार में नीति एवं नियत की कमी है. साढ़े तीन साल में राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार एक भी नीति स्पष्ट रूप से लागू नहीं कर सकी. न नीति बनी और न ही युवाओं को नौकरी मिली. वहीं, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो ने कहा कि राज्य का विकास रूक गया है. राज्य सरकार युवाओं को छलने का कार्य कर रही है. उन्होंने युवा और महिलाओं को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया. बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार साह, एसटी मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रुप सिंह मुंडा, कृष्णा महतो, दुर्गा चरण महतो, अंगुर महतो, शंभू मंडल, अनिल डे, लालजी जारिका, आलोक कुमार, तपन प्रधान, मो लुकमान, दिलीप गोप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version