20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता की मान्या गुप्ता और सिलीगुड़ी के शुभम कुमार अग्रवाल ने आईएससी में किया टॉप, मिले 99.75 फीसदी अंक

ICSE 12th Result 2023|कोलकाता की मान्या गुप्ता को आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.75 अंक मिले हैं. हेरिटेज स्कूल की छात्रा मान्या गुप्ता ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. उनके अलावा 4 और विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिसमें एक सिलीगुड़ी का स्टूडेंट शुभम कुमार अग्रवाल भी है.

कोलकाता की मान्या गुप्ता को आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में 99.75 अंक मिले हैं. हेरिटेज स्कूल की छात्रा मान्या गुप्ता ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. उनके अलावा 4 और विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिसमें एक सिलीगुड़ी का स्टूडेंट भी है. मान्या ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह इतने अंक हासिल कर पायेंगी. मान्या ने पत्रकारों को बताया कि स्कूल के टीचर्स ने उसकी भरपूर मदद की. एक शिक्षक अपने स्टूडेंट के लिए जो भी कर सकते हैं, हमारे स्कूल के शिक्षकों ने मेरे लिए वो सब कुछ किया.

कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की स्टूडेंट हैं मान्या गुप्ता

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की 12वीं कक्षा (आइएससी) की परीक्षा में कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की मान्या गुप्ता ने टॉप किया है. सिलीगुड़ी के भक्तिनगर के सेंट जोसेफ्स स्कूल के छात्र शुभम कुमार अग्रवाल भी टॉपर हैं. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में 5 विद्यार्थियों ने टॉप किया है. 10वीं की परीक्षा में 9 विद्यार्थी टॉपर्स की लिस्ट में हैं. मान्या और शुभम को 99.75 फीसदी अंक हासिल हुए हैं.

5 राज्यों के 9 बच्चों को मिले 99.8 फीसदी मार्क्स

न्यूज एजेंसी एएनआई ने मान्या गुप्ता से बातची का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें मान्या ने खुद कहा है कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह टॉप कर जायेंगी. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के टीचर्स ने उनकी भरपूर मदद की. उन्होंने भी मेहनत की, लेकिन वह ऑल इंडिया टॉपर बनेंगी, यह कभी सोचा नहीं था. उधर, आईसीएसई 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट में भी एक बंगाल का छात्र है. 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट में 5 राज्यों (झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल) के 9 बच्चों ने टॉप किया है. इसमें 9वें स्थान पर पूर्व बर्दवान के सेंट जेवियर्स स्कूल का छात्र संबित मुखर्जी शामिल है.

हिलटॉप स्कूल जमशेदपुर के रुशील कुमार ऑल इंडिया टॉपर

आईसीएसई के ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जमशेदपुर के हिलटॉप स्कूल के रुशील कुमार के अलावा हब्बल (बेंगलुरु, कर्नाटक) के विद्या निकेतन स्कूल की अनन्या कार्तिक, बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल (मुंबई, महाराष्ट्र) की श्रेया उपाध्याय, कैंपियन स्कूल (मुंबई, महाराष्ट्र) के अद्वय सरदेसाई, श्रीमती सुलोचनादेवी सिंघानिया स्कूल (ठाणे, महाराष्ट्र) के यश मनीष भसीन, कपोल विद्यानिधि इंटरनेशनल स्कूल मुंबई (महाराष्ट्र) के तनय सुशील शाह, चिल्ड्रेंस एकेडमी (मलाड ईस्ट, महाराष्ट्र) की हिया सांघवी, संत एंथनी जूनियर कॉलेज (आगरा, उत्तर प्रदेश) की अविशी सिंह और सेंट जेवियर्स स्कूल (पूर्व बर्दवान, पश्चिम बंगाल) के संबित मुखोपाध्याय शामिल हैं.

Also Read: EXCLUSIVE: ICSE टॉपर रुशील कुमार का इंजीनियरिंग के बाद IAS ऑफिसर बनने का है सपना, बताये टॉप करने के टिप्स

इंग्लिश +बेस्ट 4 में मिले 499 अंक

इन सभी को इंग्लिश +बेस्ट 4 में 499 अंक हासिल हुए हैं. इनके अंक प्रतिशत 99.8 फीसदी हैं. उल्लेखनीय है कि देश भर में टॉप करने वाले 9 बच्चों में सबसे ज्यादा 5 बच्चे महाराष्ट्र से हैं. झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से एक-एक बच्चों ने टॉपर की लिस्ट में अपनी जगह बनायी है.

Also Read: आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जमशेदपुर के रुशील कुमार और पूर्व बर्दवान के संबित मुखर्जी अव्वल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें