Etah News: अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या से एटा में बाजार बंद, प्रदर्शन शुरू
अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या से एटा के व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अलीगंज कस्बा में व्यापारी व अन्य संगठनों के लोग गांधी मूर्ति पर धरने पर बैठ गए हैं.
Etah News: एटा के अलीगंज निवासी व्यापारी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में हत्या के बाद एटा में व्यापारियों का आक्रोश देखने को मिल रहा है. बाजार बंद कर व्यापारी रास्ता जाम कर हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
एटा के बाजार बंद, रास्ते जाम, चल रहा प्रदर्शन
सोमवार रात्रि में एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता की अलीगढ़ में हत्या को लेकर एटा में तनाव बना हुआ है. एटा शहर, अलीगंज व कई कस्बों के बाजार बंद कर व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. भीड़ ने एटा रोड, फर्रुखाबाद रोड, डीएवी मोड़, गांधी मूर्ति व अन्य रास्तों पर जाम लगा दिया है. अलीगंज कस्बा में व्यापारी व अन्य संगठनों के लोग गांधी मूर्ति पर धरने पर बैठ गए हैं.
Also Read: Aligarh News: एटा के कपड़ा व्यापारी की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या, CCTV से लगी सुराग की आस
मृतक व्यापारी के घर पर मातम
मृतक व्यापारी संदीप गुप्ता के अलीगंज निवास पर मातम पसरा हुआ है. पिता शरद गुप्ता, पत्नी सुनीता, बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. संदीप गुप्ता का शव एटा पहुंचा. यहां जनता ने एंबुलेंस रोककर पुष्प वर्षा की. वाहनों के काफिले के साथ शव को अलीगंज रवाना किया गया.
Also Read: Aligarh News: टैबलेट-चेक पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, इंटर टॉपर को मिले 1 लाख
रुपये
एटा के अलीगंज निवासी संदीप गुप्ता का मुख्य बाजार मोहल्ला राम प्रसाद चौधरी में साड़ी संसार के नाम से प्रतिष्ठान है. अलीगढ़ के कासिमपुर रोड स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी के साथ ही उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. उनके एक दर्जन से ज्यादा ट्रक लगे हुए हैं.
संदीप गुप्ता सोमवार को डीआईजी दीपक कुमार से मिलकर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने से गुजरे, तो उनका ड्राइवर गुटखा लेने दुकान पर गया, तभी अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए.
Also Read: Aligarh News: नए साल में अलीगढ़ एयरपोर्ट से शुरू होंगी उड़ानें, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
व्यापारी संदीप गुप्ता के सिर, कमर समेत शरीर में तीन गोली लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने व्यापारी को वरूण ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़