23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, 500 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस पर्व पर गोरखपुर के बाजार गुलजार दिखे. शुक्रवार को 500 करोड़ का कारोबार हुआ. 3000 बाइक और स्कूटर बिके. सर्राफा बाजार के साथ-साथ बर्तनों के बाजार में खूब रौनक दिखी.

धनतेरस पर गोरखपुर शहर के बाजार गुलजार दिखे और सुबह से लेकर देर रात तक जमकर लोगों ने खरीदारी की. धनतेरस को लेकर सुबह से ही दुकानें सजने लगी थी लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ते गए बाजारों में चहल पहल बढ़ती गई. सुबह से दोपहर तक बाजारों में भीड़ कम दिखी. लेकिन दोपहर बाद भीड़ बढ़ती गई. लोगों ने देर रात तक बाजारों में खरीदारी की. लोगों ने शुभ मुहूर्त देख कर बर्तन, जेवर, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जमकर खरीदारी की. सभी सेक्टर को लेकर करीब 500 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ. गोरखपुर महानगर के मुख्य बाजार गोलघर, घंटाघर, पांडेहाता, असुरन, आर्य नगर, मोहद्दीपुर में सुबह से ग्राहकों के इंतजार में दुकानें सज गई थी. दोपहर तक बाजारों में लोग कम दिखे लेकिन धीरे-धीरे रौनक बढ़ती गई .लोग बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, कपड़ा ,ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारी करते दिखे. हालांकि, चार पहिया वह दो पहिया वाहन की खरीदारी करने वाले लोग मुहूर्त का इंतजार किए बिना दिन में ही नए वाहन अपने-अपने घरों में लाएं.

लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों का खुला पट

शाम को लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों का पट खोला गया. लोगों ने मुहूर्त देख कर पूजा अर्चना की मां लक्ष्मी और गणेश जी की आरती उतारी और उसके बाद उनका पट खोला गया देर रात तक पंडालों में पूजा अर्चना चलती रही. भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. भीड़ वाले क्षेत्रों में बैरिकेड किया गया था. दो पहिया और चार पहिया वाहन को भीड़ में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. जगह-जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. दो पहिया और चार पहिया वाहन से आने वाले लोग अपनी गाड़ियों की पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कर रहे थे.

Also Read: Gorakhpur Accident: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, कुशीनगर जा रही खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत
सर्राफा व बर्तन बाजार में रही अधिक रौनक

धनतेरस पर सर्वाधिक गुलजार सर्राफा व बर्तन बाजार रहा. सर्राफा बाजारों में सर्वाधिक 250 करोड रुपए का कारोबार हुआ. वहीं बर्तन का भी 50 करोड़ का कारोबार हुआ. ज्वेलरी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 20% अधिक बताई जा रही है. ज्वेलरी की दुकानों पर सोने चांदी के आभूषण के साथ ही नक्काशी वाली सोने की देवी देवताओं की मूर्तियां खूब बिकी. एकस्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के एमडी अतुल सर्राफ ने बताया की लोग ने ऑर्डर दे कर लक्ष्मी गणेश के साथ ही भगवान की कई अन्य मूर्तियों को तैयार कराया था. लोगों ने 10 से लेकर 50 ग्राम तक की मूर्तियों की खरीदारी की. गोलघर स्थित परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्स की संजय अग्रवाल ने बताया कि सोने व चांदी के सिक्कों के अलावा सोने व हीरे के आभूषणों की भी लोगों ने खरीदारी की.

लोगों ने पीतल और स्टील के बर्तनों के साथ ही तांबे के बर्तन की भी खूब खरीदारी की. पीतल की पूजा की थाली, दिया, स्टैंड, सूप, मूर्ति आदि लेने के लिए लोग बेताब दिखे. बाजारों में भगवान गणेश व धन की देवी लक्ष्मी की प्रतिमा लेने के बाद लोगों ने पूजन सामग्री की भी जमकर खरीदारी की. काली पूजा, लक्ष्मी गणेश पूजा आदि के लिए भी रोली, तेल,बाती, अगरबत्ती,दिया, जो,आदि पूजन सामग्री की खरीदारी की गई.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें