Loading election data...

Wedding Muhurat 2022: कुछ महीनों के लिए शादी पर लगा विराम, इस दिन से बजेगी शहनाई

Wedding Muhurat 2022: 24 फरवरी से गुरु अस्त होने जा रहे हैं. इसके बाद करीब डेढ़ महीने के लिए शादी, गृहप्रवेश, मुंडन सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 3:49 PM

Wedding Muhurat 2022: अब 15 जनवरी से शुरू हुए शादियों के मुहूर्त पर कुछ महीनों के लिए विराम लगने जा रहा है. 24 फरवरी से गुरु अस्त होने जा रहे हैं. मान्यता है कि देवगुरु बृहस्पति शादि समते अन्य सभी मांगलिक कार्यों के कारक हैं. इसके बाद करीब डेढ़ महीने के लिए शादी, गृहप्रवेश, मुंडन सहित अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा.

Wedding Muhurat 2022: डेढ़ महीने तक नहीं है शादी के लिए शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक 21 फरवरी यानि आज के बाद पूरे मार्च और आधे अप्रैल तक शादी के लिए कोई लग्न नहीं है. तकरीबन डेढ़ महीने बाद 15 अप्रैल से शादी के लिए लग्न शुरू होगा. इस साल शादी के लिए अप्रैल में 10, मई में 19, जून में 17, जुलाई में 09 नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 शुभ मुहूर्त हैं.

Wedding Muhurat 2022: 24 मार्च तक अस्त रहेंगे बृहस्पति

ज्योतिषों के अनुसार बृहस्पति देव 24 फरवरी से 24 मार्च तक अस्त रहेंगे. इस दौरान सभी शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी. इस बीच होलाष्टक लग जाएंगे और फिर उसके बाद सूर्य के मीन मलमास शुरू हो जाएंगे. इस तरह 15 अप्रैल तक कोई कार्य नहीं किया जा सकेगा. 4 मार्च को फुलेरा दूज पर कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. बता दें कि फुलेरा दूज को अबूझ मुहूर्त माना जाता है.

Wedding Muhurat 2022: कैसे ग्रह अस्त होता है?

13 फरवरी 2022 को सूर्य राशि परिवर्तन कर मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर कर रहे है. बृहस्पति पहले से कुंभ राशि में हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य देव किसी ग्रह के करीब आता है. तब उस ग्रह की शक्तियां कमजोर होने लगती हैं. इसे ही ग्रह का अस्त होने कहा गया है. इस तरह सूरज के करीब आने से देवगुरु भी अस्त हो जाएंगे. बृहस्पति को शास्त्रों में शुभ कार्यों का प्रतीक माना गया है. ऐसे में उनके अस्त होते ही शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी.

Wedding Muhurat 2022: शुभ मुहूर्त

अप्रैल– 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27

मई– 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31

जून– 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23

जुलाई– 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

नवंबर– 24, 25, 26, 27, 28

दिसंबर– 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15, 16

Next Article

Exit mobile version