18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर : देह व्यापार का अड्डा बना सिमरी का मैरेज हॉल होगा सीज, संचालक सहित दो गिरफ्तार

एएसपी राज ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मैरेज हॉल में देह व्यापार होने की सूचना दी, जिसके लिए पुलिस इंस्पेक्टर विमल दास के साथ सिमरी थानाध्यक्ष और महिला पुलिसकर्मियों के साथ मैरेज हॉल में छापेमारी की गयी

बक्सर के डुमरांव अनुमंडल के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय बाजार में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है. राजेंद्र मैरेज हॉल में आपत्तिजनक स्थिति में महिला-पुरुष के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कमरे से मोबाइल, कंडोम का पैकेट सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है. इस मामले में मैरेज हॉल के संचालक सिमरी के बकुलहापट्टी निवासी राजेंद्र पांडेय व दूधिपट्टी के रहने वाले नवीन कुमार राय उर्फ अप्पू राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कागजी कार्रवाई के बाद मैरेज हॉल को सीज करने की कार्रवाई को लेकर पहल शुरू कर दी गयी है.

ग्रामीणों ने दी थी देह व्यापार होने की सूचना

शनिवार को अनुमंडल पुलिस मुख्यालय के सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी राज ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मैरेज हॉल में देह व्यापार होने की सूचना दी, जिसके लिए पुलिस इंस्पेक्टर विमल दास के साथ सिमरी थानाध्यक्ष और महिला पुलिसकर्मियों के साथ मैरेज हॉल में छापेमारी की गयी, जिसमें सेक्स रैकेट कांड का भंडाफोड़ हुआ. बरामद रजिस्टर और मोबाइल के द्वारा जांच प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

Also Read: जदयू का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- पिछड़े-अतिपिछड़े से खिलवाड़ कर रही है केंद्र, साजिश के तहत रोकी छात्रवृति

सभी पहलुओं पर गहरायी से चल रही जांच-पड़ताल

एएसपी राज ने बताया कि आठ माह पूर्व भी उस मैरेज हॉल में शराब की सूचना पर छापेमारी की गयी थी, लेकिन पुलिस खाली हाथ लौटी. कई बार उस मैरेज हॉल की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गये युवक से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस सभी पहलुओं पर गहरायी से जांच-पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें