बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदली, बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, ट्रैक्टर से दबकर ठेकेदार की मौत
बरेली में बहन की शादी से पहले उसकी भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी देख घर में कोहराम मच गया. चंद लम्हों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
बरेली. अपनी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी देख घर में कोहराम मच गया. चंद लम्हों में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबकर ठेकेदार की मौत हो गई, तो वहीं रिश्तेदार के घर जा रहे युवक ने सड़क हादसे के बाद दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक युवक ने फांसी पर लटककर जान दे दी. उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के मोतिया थाना क्षेत्र के ककरहा निवासी पंकज कुमार पाल (24 वर्ष) की बुधवार को इलाज के दौरान बरेली जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव का अज्ञात के रूप पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजनों को सूचना दी.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों ने शिनाख्त की
यह लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि पंकज की बहन का विवाह आज (बुधवार) को था. जिसके चलते दिल्ली में मजदूरी करने वाला पंकज शादी में शामिल होने वाहन से घर आ रहा था. उसका वाहन सीबीगंज थाना क्षेत्र के पास पहुंचा. इसी दौरान पेशाब करने को वाहन से उतरकर सड़क पार का रहा था. इसी वक्त किसी दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. पुलिस ने पंकज को सुबह में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, दोपहर को उसकी मौत हो गई. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचना दी गयी. इसके साथ ही शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सड़क हादसे में ठेकेदार की मौत
वहीं दूसरी घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव निवासी खुशाली (40 वर्ष) की मीरगंज ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक खुशाली लकड़ी का ठेकेदार था. ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी भरकर उसे बेचने के लिए रमपुरा जाने को अपने गांव से चला था. लेकिन जब उसकी ट्रैक्टर ट्राली मीरगंज ओवर ब्रिज के पास पहुंची. इसके साथ ही एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर के चालक के पास बैठे खुशाली ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा. वह पहिए के नीचे आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया.
Also Read: लखनऊ में रिटायर्ड IAS के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया, बाथरूम में मौत
रिश्तेदारी में जा रहे युवक की मौत
बरेली के निजी अस्पताल में शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के फील नगर निवासी मोरपाल (32 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मोरपाल बाइक से चाहरपुर निवासी अपनी मौसी के घर जाने को घर से चला था, लेकिन कटरा और खैरपुर के बीच पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी.ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर ट्राली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी.पहुंची पुलिस ने ट्राली को कब्जे में लेकर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना. वह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हालत नाजुक देखकर मोरपाल को इलाज के लिए बरेली में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, यहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित आशियाना कॉलोनी से कुछ दूरी पर जंगल में बुधवार सुबह लोगों ने एक पेड़ पर युवक के शव को शर्ट के सहारे फांसी पर लटके देखा. किसी ने घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को फांसी से उतार कर स्थानीय लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की. पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली