20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दुल्हन की विदाई से पहले भाई की मौत

बरेली में दुल्हन का भाई लाइट आने पर जेनरेटर बंद कर लाइट का तार जोड़ रहा था. उसको करंट लग गया. वह बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गया. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लभेड़ा गांव में शनिवार की रात शादी हो रही थी. दुल्हन के परिजन काफी खुश थे. परिजनों ने शादी में आए मेहमानों का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद नाश्ता और खाना खिलाने के बाद निकाह किया गया. करीब रात दो बजे बरात की विदाई की तैयारियां चल रही थी. मगर, इसी दौरान लाइट (बिजली सप्लाई) आ गई.

दुल्हन की विदाई से पहले भाई की मौत

दुल्हन का भाई लाइट आने पर जेनरेटर बंद कर लाइट का तार जोड़ रहा था. उसको करंट लग गया. वह बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर गया. परिजन युवक को लेकर निजी अस्पताल भागे. मगर, रविवार सुबह डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जानकारी के अनुसार, बरेली- पीलीभीत रोड स्थित लभेड़ा गांव निवासी लल्लन की पुत्री सायरा की शादी शनिवार रात आई थी. मगर, उस वक्त लाइट का आना जाना काफी लगा था. इस कारण जेनरेटर से बिजली आपूर्ति की जा रही थी.

परिवार में मचा कोहराम

शादी की विदाई के वक्त अचानक लाइट आ गई. जिसके चलते दुल्हन का भाई सरवर (30 वर्ष) जेनरेटर को बंद कर लाइट का तार जोड़ने लगा. मगर, उसको जोर का करंट लगा. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इससे शादी में अफरा तफरी मच गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. परिजन रात में ही सरवर को लेकर इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल पहुंचे. यहां सरवर का इलाज किया गया. उस वक्त गांव के लोगों ने दुल्हन को दूल्हे के साथ विदा कर दिया. मगर, रविवार सुबह सरवर की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. दुल्हन को कुछ देर बाद ही वापस लौटना पड़ा.

घर में सबसे बड़ा था सरवर

लल्लन के दो पुत्र और एक बेटी थी. इसमें सरवर सबसे बड़ा था. वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. मगर, उसकी मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक सरवर की पत्नी, बच्चों के साथ ही मां-बाप और उसकी बहन सायरा का रो रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Road Accident: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार तीन लोगों की मौत
गांव में बिजली आपूर्ति बदहाल

शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति की हालत काफी खराब है. यहां 12 से 15 घंटे तक बिजली न आने की शिकायतें मिल रही हैं. जिसके चलते लोग जनरेटर की व्यवस्था कर रहे हैं. जनरेटर बंद कर बिजली सप्लाई को तार जोड़ने के दौरान ही यह हादसा हो गया. इससे सरवर की मौत हो गई.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें