झारखंड: शादी की खुशियां गम में बदलीं, गुमानी नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत

सोमवार को जब बहूभोज कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे वे तीनों अपने परिजनों को बिना बताए गुमानी नदी में नहाने चली गयीं. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक-दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों चेचेरी बहनों की मौत हो गयी. हादसे के बाद गम का माहौल है.

By Guru Swarup Mishra | September 18, 2023 7:50 PM
an image

बरहेट (साहिबगंज), विकास: साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमानी नदी के खैरवा घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रांगा थाना क्षेत्र के मोदीकोला निवासी मनताशा परवीन (10 वर्ष), तालझारी थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी सीमा खातून (11 वर्ष), बरहेट थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी समीरन खातून (12 वर्ष) अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को खैरवा गांव नीचे टोला निवासी रेहान अंसारी के शादी समारोह में आयी हुई थी. सोमवार को जब बहूभोज कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे वे तीनों अपने परिजनों को बिना बताये गुमानी नदी में नहाने चली गयीं. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक-दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों की मौत हो गयी.

बुजुर्ग महिला किया शोरगुल, तो जुटे गांव के लोग

शादी समारोह में साहिबगंज आयी एक वृद्धा ने तीनों को गुमानी नदी में डूबते हुए देखा तो शोरगुल करने लगी. शोर सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने तुरंत नदी में बच्चियों को खोजना आरंभ कर दिया. मछुआरों के सहयोग से तीनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला गया.

Also Read: झारखंड: कुड़मी समाज एक बार फिर आर-पार के मूड में, 20 सितंबर से करेगा रेल चक्का जाम, पढ़िए आंदोलन की पूरी कहानी

शादी की खुशियां गम में बदल गयीं

तीनों बच्चियों के परिजन शव को देखकर बिलख-बिलखकर रोने लगे. शादी का माहौल गमगीन हो गया. तीनों बच्चियां आपस में चचेरी बहनें बतायी जा रही हैं.

Also Read: PHOTOS: कौन हैं लद्दाख मैराथन में जीत का परचम लहराने वाले 56 वर्षीय सुमन प्रसाद?

शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढाढ़स

इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, जेएमएम प्रखंड सचिव मुजीबुल रहमान, एजाज अंसारी ने खैरवा पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया. जानकारी मिलते ही बरहेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

Exit mobile version