अलीगढ़: हिंदू बन कर किया विवाह, फिर त्यौहार मनाने पर लगाया लगाम, पीड़िता ने वीडियो जारी कर न्याय की लगाई गुहार

अलीगढ़ में युवती ने लव जिहाद के तहत फंसा कर जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली हिंदू युवती का आरोप है कि अजीम हुसैन खान हिंदू नाम रखकर दोस्ती की थी. और अब धर्म के नाम पर टार्चर कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2023 11:55 AM
an image

अलीगढ़ में युवती ने लव जिहाद के तहत फंसा कर जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है. थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली हिंदू युवती का आरोप है कि सिविल लाइन इलाके में रहने वाला अजीम हुसैन खान हिंदू नाम रखकर दोस्ती की थी. युवती की अजीम से मुलाकात एएमयू में हुई थी. उस समय अजीम ने अपना नाम गप्पी बताया था. अजीम एएमयू में ड्रामा क्लब में एक्टिंग सीखने का काम करते थे.

वहीं युवती भी ड्रामा क्लब जाने लगी. युवती का आरोप है कि गप्पी ने लव जिहाद के तहत जाल में फंसाया, युवती का आरोप है की अजीम शादी करने से पहले मंदिर भी जाते थे और जबरदस्ती मुझे जाल में फंसा कर शादी की. जिसकी वजह से मेरे माता-पिता नाराज हो गए. वहीं शादी के बाद अजीम की असलियत सामने आई.

टार्चर को लेकर वीडियो वायरल किया

हालांकि दो साल पहले भी युवती के साथ टॉर्चर किया जाने का सिलसिला हुआ था. लेकिन तब युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, वहीं एक बार फिर युवती ने टॉर्चर किए जाने का आरोप लगाया है. युवती ने अपने उत्पीड़न को लेकर वीडियो भी वायरल किया है. जिसमें उसने बताया कि उसे हाउस अरेस्ट करके रखा गया है.

पति अब पत्नी को कहता है काफिर

युवती का आरोप है कि अजीम के कई मकान है, लेकिन वह किराए के मकान में रखता है. शादी से पहले अपनी पहचान छुपाई. युवती ने 2016 में शादी की, तब अजीम ने कहा था कि तुम अपना धर्म फॉलो करना और हम अपना धर्म फॉलो करेंगे. युवती तब अपने त्यौहार भी मानती थी, सिविल लाइन थाने के कुछ दूरी पर सेंट्रल बैंक के करीब ही अजीम का आवास हैं.

शादी के बाद अजीम ने युवती को अलीगढ़ और गुरुग्राम में किराए के मकान पर ही रखा. युवती ने बताया कि वह नौकरी करके घर चलती रही. इस बीच शादी के बाद अजीम का रवैया बदल गया और हिंदू – मुसलमान करने लगा. हिंदुओं को काफिर कहने लगा.

हिन्दू त्यौहार नहीं मनाने देता

खाने पीने में भी हिंदू – मुस्लिम करने लगा. हर बात पर लड़ाई करने लगा और हिंदू त्यौहार मनाने पर रोक लगा दी. युवती ने बताया कि पिछले 4 सालों से अपना त्यौहार नहीं मनाया और न हीं मंदिर जाने दिया. छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता है. युवती ने बताया कि किराए के मकान पर रखता था और खुद गायब हो जाता था.

वीडियो जारी कर पुलिस से लगाई मदद की गुहार

युवती ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक बेटी हुई और अजीम बेटी को लेकर भाग गया. कहने लगा कि मुझे तलाक देकर अलग हो जा. पाड़ित युवती ने बताया कि आज बहुत परेशान हूं. मुझे टॉर्चर किया जा रहा है. मुझे मारा पीटा जा रहा है. जिसमें इसके परिवार वाले भी शामिल है . युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद की गुहार लगाई है.

युवती ने बताया कि एक सप्ताह पहले घर से बाहर निकाल दिया गया था. जैसे तैसे घर के अंदर आ पाई. मुझे पुलिस की सहायता चाहिए. युवती ने बताया कि मुझे अपने पति से आर्थिक रूप से कोई सहायता नहीं मिलती है. मुझे मारने की धमकी दी जाती है. वहीं युवती ने पुलिस में भी शिकायत की है. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कवायद नहीं हुई है.

Exit mobile version