साहेबगंज के उधवा में विवाहिता ने की आत्महत्या, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह

राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत बंगाली पाड़ा बहियार में मंगलवार की सुबह विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली विवाहित का नाम पिंकी कुमारी (18) है. पिंकी की शादी एक माह पहले ही शादी हुई थी. आज सुबह उसने घर के पीछे जाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 1:37 PM

Sahebgunj News: राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत बंगाली पाड़ा बहियार में मंगलवार की सुबह विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली विवाहित का नाम पिंकी कुमारी (18) है. पिंकी की शादी एक माह पहले ही शादी हुई थी. आज सुबह उसने घर के पीछे जाकर आत्महत्या कर ली.

क्या है घटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी सरफराजगंज पंचायत की निर्वाचित मुखिया सीता पहाड़िया की बेटी पिंकी कुमारी (18) अपने ही घर के पीछे बांस की झाड़ में जा कर गले में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जब परिजन सुबह घर के पीछे गये तो देखा कि बांस के झाड़ में कोई झूल रहा है. नजदीक जाकर देखा तो पिंकी कुमारी थी. इधर घटना की जानकारी राधानगर पुलिस को दी. सूचना पाकर राधानगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले जानकारी ली. साथ ही शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

एक महीने पूर्व प्रसनजीत महलदार से की थी प्रेम विवाह

बताया जाता है कि पिंकी कुमारी तथा राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान कमलैन बगीचा के रहने वाले 21 वर्षीय प्रसनजीत महलदार से एक माह पूर्व उसने शादी की थी. दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था. फेसबुक के माध्यम से ही इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. प्रेम प्रसंग के चलते इन दोनों ने घर से भागकर बंगाल में शादी कर ली. शादी करने के बाद पिंकी अपने ससुराल में ही पति के साथ रह रही थी.

एक सप्ताह पहले मायके आयी थी पिंकी

शादी करने के बाद पिंकी कुमारी अपने ससुराल से बीते एक सप्ताह पूर्व अपने मायके आयी थी. बताया जाता है कि पिंकी के परिजन उसे ससुराल नहीं भेजना चाह रहे थे. दोनों को अलग करने की कोशिश परिवार वाले कर रहे थे. दोनों की शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा रहा था. परिजन के टालमटोल कर रहे थे.

दो दिन पहले पति ने की आत्महत्या

पिंकी कुमारी अपने मायके आने के बाद से ही उसका पति के साथ अनबन चल रहा था. शायद इन दोनों को पता चल गया था कि लड़की के परिजन दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर बीते रविवार कि रात को प्रसनजीत महलदार ने अपनी पत्नी से अंतिम बार बात कर घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर पिंकी ने अपने पति की मौत की खबर सुनने के बाद आज अहले सुबह आत्महत्या कर ली.

Next Article

Exit mobile version