14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : लोहरदगा में एक विवाहित की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

लोहरदगा जिले के जोंजरो गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

कुड़ू (लोहरदगा ), अमित कुमार राज : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव में विवाहिता महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कुडू थाना में लिखित आवेदन दिया है. हालांकि, कुड़ू पुलिस लिखित आवेदन मिलने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है. लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

एक ट्रैक्टर एवं पांच लाख रुपये की मांग

बताया गया कि लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित चितरी अंबाटोली गांव निवासी बसीर अंसारी की पुत्री नाजिया खातून की शादी 20 जून, 2021 को मुस्लिम रीति-रिवाज से कुड़ू थाना क्षेत्र के जोजरों गांव निवासी अताउल अंसारी के पुत्र जावेद अंसारी के साथ हुई थी. विवाहिता के पिता बसीर अंसारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पुत्री को एक ट्रैक्टर एवं पांच लाख रुपये के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था. उसकी पुत्री को पति जावेद अंसारी, ससुर अताउल अंसारी, सास मदीना खातून, ननद कौशर परवीन, सुल्ताना खातून और देवर तौकीर अंसारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था.

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

इसी बीच रविवार कि सुबह उनकी समधन ने फोन करके बताया कि उनकी पुत्री नाजिया खातून बेहोश पड़ी हुई है. जिसके बाद वह गाड़ी लेकर निकले, तो उनके दामाद ने फोन करके कहा कि उनकी बेटी ने जहर खा लिया है तथा नाजिया को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लेकर आने को कहा. वह काफी देर तक लोहरदगा सदर अस्पताल में इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. इस बीच उन्हें बताया गया कि बारीडीह में एक डाक्टर से उसका इलाज कराया जा रहा है. करीब 11 बजे नाजिया को सदर अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: झारखंड : लोहरदगा में साइकिल से घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत, गुस्साए लोगों ने रोड जाम किया

ससुराल वालों ने दहेज की खातिर पुत्री की हत्या की : पिता

मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. थाना से बाहर एक मामले की जांच में लगे हैं. लिखित शिकायत मिली होगी, तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें