Mars Transit 2022: इस दिन मंगल करेंगे धनु राशि में प्रवेश, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा असर

Mars Transit 2022: मंगल 16 जनवरी रविवार को शाम 4:50 पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जहां ये 26 फरवरी तक रहेंगे. इसके बाद मंगल का धनु राशि से मकर राशि में गोचर होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 5:59 PM

साल 2022 में कई महत्वपूर्ण ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं. ग्रहों में सेनापति का दर्जा प्राप्त और भूमि पुत्र मंगल 16 जनवरी 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. मंगल ग्रह अपनी वृश्चिक राशि की यात्रा को खत्म करके धनु राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल का धनु राशि में आना कई लोगों के जीवन में अहम बदलाव देखने को मिल सकता है.

मंगल 16 जनवरी रविवार को शाम 4:50 पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जहां ये 26 फरवरी तक रहेंगे. इसके बाद मंगल का धनु राशि से मकर राशि में गोचर होगा. धनु राशि में मंगल के आने से कई जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के साथ धन लाभ होगा.

मेष राशि: इस राशि वाले जातकों को लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी साबित होगा. मंगल गोचर के प्रभाव से धन, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. साथ ही निवेश से आर्थिक लाभ होगा. इसके अलावा इस राशि वालों के लिए मंगल का परिवर्तन मंगलकारी रहेगा. मेष राशि पर मंगल ग्रह का ही आधिपत्यि है. इसलिए इन राशि वालों को मंगल देव का पूरा आशीर्वाद मिलने वाला है. इस दौरान आपको करियर में सफलता प्राप्त होगी और आप व्यापार में भी धन अर्जित करने में सफल होंगे.

मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा. साथ ही धन लाभ और कारोबार व नौकरी में सफलता मिलेगी.

सिंह राशिः इस राशि वाले जातकों के लिए मंगल का गोचर लाभकारी साबित होगा. आपके हर काम में आपको सफलता मिलेगी. इस राशि के जातकों को नौकरी व बिजनेस दोनों में लाभ मिलेगा. व्यापार में निवेश से धन लाभ होगा.

कन्या राशि: मंगल के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है. व्यापार और जॅाब में पहले से बेहतर अवसर मिलेंगे. मंगल के शुभ प्रभाव से शादीशुदा लाइफ में खुशहाली आएगी. परिवार में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपको अचानक से धनलाभ हो सकता है. व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. इस दौरान साथ ही आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता हासिल होगी.

Next Article

Exit mobile version