16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर सुन बेसुध हुए मां-पिता, घर पर लगा लोगों का तांता

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ में आगरा निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए. जब शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर उनके घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. पिता बंसल गुप्ता को फोन पर जानकारी मिलते ही उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे.

आगरा के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता बुधवार को रजौरी में आतंकवादियों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद हो गए. शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. जब पिता बंसल गुप्ता के पास फोन आया तो बेटे के शहीद होने की जानकारी मिलते ही उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. उन्होंने कहा कि अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. 25 नवंबर को उनका बेटा घर आने वाला था. लेकिन उसके आने से पहले ही उसकी शहादत की खबर आ गई. कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर जैसे ही पिता बसंत गुप्ता को मिली उनके हाथ से मोबाइल छूट गया. वह बेसुध होकर पास में ही बैठ गए. थोड़ी देर में सभी को शुभम की शहादत की खबर मिल गई. पूरे शहर में खबर आग की तरह फैल गई. इसके बाद शहर के अधिकारी जनप्रतिनिधि और तमाम लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए घर पहुंच गए. शुभम की शहादत के बारे में सुनकर हर किसी की आंख नम है. जानकारी के मुताबिक देर शाम तक शुभम का पार्थिव शरीर आगरा पहुंच सकता है. पीएम मोदी की मथुरा रैली के बाद सीएम योगी भी शहीद शुभम गुप्ता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने आ सकते हैं. बेटे के शहीद होने की खबर के बाद से मां का रो रोकर बुरा हाल है. शुभम की मां रोते हुए बस एक ही बात कह रही है कि “बेटे ने दिवाली पर वादा किया था, कि जल्दी छुट्टी मिलते ही घर आऊंगा. शुभम का अक्टूबर में जन्मदिन होता है. इस बार वह जन्मदिन पर भी घर नहीं आया”.

शुभम को छुट्टी पर घर आना था 25 नवंबर को

शुभम की मां बार-बार यही बात कहते हुए बेहोश हो जाती हैं. शुभम के पिता बसंत गुप्ता ने बताया कि हम जब भी अपने बेटे से शादी के लिए कहते थे तो वह हमेशा एक ही बात कहता था कि अभी एक बहुत बड़ा काम रह गया है. उस काम को पूरा करने के बाद ही शादी करूंगा. 2 दिन पहले जब आखिरी बार उनके बेटे से बात हुई तो बेटे ने कहा पापा मैं एक बड़े मिशन पर जा रहा हूं. मिशन खत्म होते ही छोटे भाई का जन्मदिन हम साथ में मनाएंगे. 25 नवंबर को शुभम को छुट्टी पर घर आना था. शुभम ने सेंट जोर्जेज इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई की थी. इसके बाद 2015 में नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश लिया और 2018 में उन्हें सेवा में कमीशन मिला. शुभम बेहद जांबाज थे. उन्होंने स्पेशल फोर्सज की कठिन ट्रेनिंग ली थी. सेना के कई ऑपरेशन को अंजाम दिया. उनकी पहली पोस्टिंग उधमपुर में हुई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी हुई है”.

सीएम योगी ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है. मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की है.

Also Read: UP News: पूर्वांचल में नक्सली नेटवर्क की जांच NIA करेगा, बलिया से गिरफ्तार 5 नक्सलियों पर केस दर्ज किया टेकओवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें