19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ साहेबगंज के मुनिलाल घाट पर शहीद कुंदन की हुई अंत्येष्टि

साहेबगंज : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद कुंदन कुमार ओझा की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ की गई. साहेबगंज के मुनिलाल श्मशान घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर पटना से आज सुबह साहेबगंज स्थित डिहारी गांव पहुंचा था, जहां सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी थी.

साहेबगंज : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद कुंदन कुमार ओझा की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ की गई. साहेबगंज के मुनिलाल श्मशान घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व शहीद का पार्थिव शरीर पटना से आज सुबह साहेबगंज स्थित डिहारी गांव पहुंचा था, जहां सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी थी.

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद कुंदन कुमार ओझा की राजकीय सम्मान के साथ आज साहेबगंज के मुनिलाल श्मशान घाट पर अंत्येष्टि की गई. अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में लोग श्माशान घाट पर मौजूद थे. आपको बता दें कि कल शाम इनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां इन्हें श्रद्धांजलि व सलामी दी गयी थी. इसके बाद सड़क मार्ग से कल देर शाम शहीद कुंदन का पार्थिव शरीर साहिबगंज जिले के लिए रवाना किया गया था.

Undefined
राजकीय सम्मान के साथ साहेबगंज के मुनिलाल घाट पर शहीद कुंदन की हुई अंत्येष्टि 2
मुनिलाल श्मशान घाट पर अंत्येष्टि

साहेबगंज जिले के सदर प्रखंड के डिहारी गांव स्थित आवास पर शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिजन रोने-बिलखने लगे थे. पूरे गांव में शोक है. अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखने के बाद शहीद कुंदन का अंतिम संस्कार मुनिलाल श्मशान घाट पर किया गया.

शहीद को सलामी

अंत्येष्टि से पूर्व शहीद कुंदन कुमार ओझा को सेना के जवानों द्वारा सलामी दी गई. रामगढ़ व दानापुर कैंट से आये सेना के जवानों ने शहीद कुंदन को सलामी दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें