17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा के सेनापति गया मुंडा की 6 जनवरी को शहादत दिवस, जानें अंग्रेजों को भागने पर कैसे किये थे मजबूर

jharkhand news: भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति गया मुंडा की 6 जनवरी को शहादत दिवस है. इस मौके पर खूंटी के एटकेडीह में कई कार्यक्रम आयोजित है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गया मुंडा ने अंग्रेजों को भगाने में अहम भूमिका निभायी थी.

Jharkhand news: 6 जनवरी को भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति कहे जाने वाले गया मुंडा की शहादत दिवस है. इसको लेकर गुरुवार को गया मुंडा के पैतृक गांव खूंटी जिला अंतर्गत एटकेडीह में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शिरकत करेंगे. श्री मुंडा गुरुवार को एटकेडीह गांव पहुंच कर गया मुंडा के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Undefined
बिरसा मुंडा के सेनापति गया मुंडा की 6 जनवरी को शहादत दिवस, जानें अंग्रेजों को भागने पर कैसे किये थे मजबूर 2
गया मुंडा और उनके सहयोगियों ने अंग्रेजों का भागने पर किया था मजबूर

खूंटी जिला के एटकेडीह गांव में जन्मे गया मुंडा को भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति कहा जाता है. जब अंग्रेज पोड़ाहाट के जंगल में बिरसा मुंडा की खोज कर रहे थे, तब गया मुंडा अलग-अलग इलाकों में बैठक किया करते थे. 5 जनवरी, 1900 को एटकेडीह में बैठक बुलाई गयी थी. इसकी जानकारी अंग्रेजों को हो गई. बैठक के दौरान अंग्रेजों ने उन्हें घेरने की कोशिश की. इस पर गया मुंडा और उनके सहयोगियों ने अंग्रेजों पर हमला कर दिया. जिसमें अंग्रेजों को भागना पड़ा था.

6 जनवरी को गया मुंडा हुए थे शहीद

अगले दिन 6 जनवरी, 1900 को अंग्रेजों से गया मुंडा की फिर से लड़ाई हुई. जिसमें अंग्रेजों ने गया मुंडा के घर को आग लगा दिया. जब गया मुंडा घर से बाहर निकले, तो उन्हें गोली मार दी गयी. जिसमें वे घायल हो गये. अंग्रेज घायल गया मुंडा को अपने साथ ले गये. इस दौरान उनकी मौत हो गयी. एक ओर गया मुंडा टांगी और तीन-धनुष से लड़ाई कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अंग्रेज बंदूकों से लैस थे. इसके बाद भी शहीद गया मुंडा ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दिये थे.

Also Read: झारखंड में नये वोटर्स के तौर पर पुरुषों से अधिक महिलाएं जुड़ीं, राज्य में जेंडर अनुपात भी हुआ सबसे अधिक एटकेडीह को बनाया जा रहा आदर्श ग्राम

अंग्रेजों से लोहा लेनेवाले भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति शहीद गया मुंडा के गांव एटकेडीह को शहीद आदर्श ग्राम का दर्जा मिला है. प्रशासन द्वारा गांव का विकास किया जा रहा है. शहीद आदर्श ग्राम के तहत गांव में 41 पक्के मकान का निर्माण किया जाना है. इसमें से कई घर बनकर तैयार हो चुके हैं. वहीं, अन्य अंतिम चरण में हैं. गांव में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना स्थापित की गयी है. बिजली भी पहुंचायी गयी है. इस संबंध में ITDA के परियोजना निदेशक संजय भगत ने बताया कि एटकेडीह में PCC का भी निर्माण किया जाना है. PCC के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. गांव में शहीद गया मुंडा का एक आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की गयी है.

रिपोर्ट : चंदन कुमार, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें